जम्मू कश्मीर में फिर हिंसा, 4 की मौत

इमेज स्रोत, AFP

मंगलवार को भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में चार लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि इतने ही लोग घायल बताए जाते हैं.

श्रीनगर में मौजूद बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के अनुसार प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाई थी.

सोमवार को श्रीनगर में एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में एक 16 साल के युवक की मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, AP

मंगलवार को इस घटना के विरोध में लोग बडगाम में प्रदर्शन कर रहे थे.

जम्मू कश्मीर में पिछली 8 जुलाई से खराब हुए हालात ने जनजीवन को पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया है.

इमेज स्रोत, EPA

मंगलवार की घटना के बारे में बताया जाता है कि केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की एक टुकड़ी तैनाती के लिए जा रही थी.

तभी बीरवाह के अरिपंथन गाँव के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक समूह ने उनपर पथराव किया. सुरक्षा बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने की बात कही जा रही है.

बीरवाह पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का चुनावी क्षेत्र है.

इमेज स्रोत, Getty

प्रत्यक्षदर्शियों ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है कि पांच लोग इस गोलीबारी में घायल हुए हैं.

इस बीच श्रीनगर और अन्य कुछ इलाक़ों में कर्फ्यू मंगलवार को भी जारी है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)