श्रीनगर में हमला, पांच जवान घायल

इमेज स्रोत, AFP
श्रीनगर के नौहाटा में संदिग्ध चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों के एक कैंप पर हमला कर दिया जिसमे पांच जवानों के घायल होने की ख़बर है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार घटना शहर की जामा मस्जिद के पास हुई है और स्पष्ट नहीं है हमलावरों की संख्या कितनी थी.

इमेज स्रोत, AP
एजेंसी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताह है कि सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच वहां मुठभेड़ जारी है.
श्रीनगर के कई इलाक़ं में पिछली 8 जुलाई से कर्फ्यू लागू है. लेकिन श्रीनगर का बक्शी स्टेडियम, जहाँ पर स्वतन्त्रता दिवस का सरकारी समारोह चल रहा था, घटना स्थल से बहुत दूर नहीं है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








