'कश्मीर में भारतीय पोस्ट पर गोलीबारी'

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

भारत ने पाकिस्तानी पर आरोप लगाया है कि उसने चार महीने बाद फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय पोस्ट पर गोलीबारी की है.

भारतीय फ़ौज के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने पीटीआई को बताया, "पाकिस्तानी फ़ौज ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है."

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी फ़ौज ने पुंछ सेक्टर में भारतीय समयानुसार तीन बजे सुबह से हेवी मोर्टार, छोटे हथियार और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू की है. हमारे जवान इसका जवाब दे रहे हैं."

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान की ओर से बातचीत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वार्ता के लिए कई शर्तें लगाई थीं.

भारत ने शनिवार को साफ़ तौर पर कहा कि वह पाकिस्तान के साथ सिर्फ़ 'सामयिक और प्रासंगिक मुद्दों पर ही बात करेगा और सबसे ज़रूरी है सीमा पार से होने वाले चरमपंथ को रोकना.'

इमेज स्रोत, EPA

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कहा, "भारत सामयिक और प्रासंगिक मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ बातचीत का स्वागत करेगा. इस वक़्त ज़रूरी है सीमा पार से पाकिस्तान समर्थित चरमपंथ और बहादुर अली जैसे चरमपंथियों की घुसपैठ रोकी जाए."

उन्होंने कहा, "सीमा पार से हिंसा और चरमपंथ को बढ़ावा देने से रोकने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुख्यात चरमपंथी- हाफिज़ सईद और सैयद सलाउद्दीन को सामने लाने और मुंबई और पठानकोट हमले की पाकिस्तान में ईमानदारी से सुनवाई करने पर बात हो सकती है."

उन्होंने विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अज़ीज़ के बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.

इस संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था, "पहले की तरह हम चरमपंथ को बढ़ावा देने वालों के साथ वार्ता नहीं कर सकते हैं, जब तक कि इस दिशा में कुछ ठोस कार्रवाई नहीं होती है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)