'पाकिस्तान जाना और नरक जाना एक ही है'

मनोहर पर्रिकर

इमेज स्रोत, Reuters

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पाकिस्तान ने 'आतंकवाद' को बढ़ावा दिया है और अब वो अपनी इसी नीति का नतीजा भुगत रहा है.

हरियाणा के रेवाड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान पर्रिकर ने पाकिस्तान को ख़ूब खरी खोटी सुनाई.

उन्होंने कहा, "कल हमारे जवानों ने पाँच आतंकवादियों को वापस भेज दिया. पाकिस्तान में जाना और नरक में जाना एक ही है."

भारतीय सेना का दावा है कि भारत प्रशासित कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया और पाँच चरमपंथी मारे गए.

रक्षा मंत्री पर्रिकर इसी ओर इशारा कर रहे थे. पिछले कुछ दिनों में भारत ने पाकिस्तान की कई बार आलोचना की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया था.

लाल क़िले से स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा था, "पिछले कुछ दिनों में बलूचिस्तान, पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित-बल्तिस्तान के लोगों ने मेरा आभार जताया है. दूरदराज बैठे लोग हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का आदर करते हैं तो ये मेरे सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है. मैं उन लोगों का आभार जताना चाहता हूं."

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों ये भी कहा था कि पाकिस्तान को यह जवाब देने का समय आ गया है कि वह 'पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर व बलूचिस्तान के लोगों पर क्यों अत्याचार कर रहा है'.

स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में मोदी ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के पेशावर में 'जब स्कूल पर आतंकवादी हमला हुआ था, तब भारतीयों ने बेहद दुख जताया था, लेकिन पाकिस्तान उसकी उलटी प्रतिक्रिया दे रहा है.'

वहीं पाकिस्तान में प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने नरेंद्र मोदी के दिए भाषण पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि 'मोदी कश्मीर मामले पर पूरे विश्व का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.'

हालांकि पाकिस्तान ने भारत को कश्मीर पर बातचीत का न्यौता देते हुए कहा है कि इस मुद्दे को सुलझाना दोनों देशों का 'अंतरराष्ट्रीय दायित्व' है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)