'मोदी ने जाने अनजाने भारत का राज़ खोल दिया'

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए गए भाषण की चर्चा भारत में तो हो ही रही है, पाकिस्तान में भी यह सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है.
ट्विटर के पाकिस्तान पेज पर #ShamelessIndia टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तानी जनता ट्विटर पर कश्मीर को लेकर भारत सरकार की नीति की आलोचना कर रही है.
नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि देश आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने युवाओं से अपील की, “मैं भटके हुए नौजवानों से कहना चाहता हूं कि हिंसा का रास्ता छोड़कर लौट आएं और देश को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करें.”

इमेज स्रोत, Twitter
एक यूजर ने हैंडल @ahamadali300 पर लिखा है, "भारत में दलित, अल्पसंख्यक और कश्मीरियों के कोई अधिकार नहीं हैं."
वहीं @abuzarllyas ने ट्वीट किया, "भारत स्वाधीनता दिवस मना रहा है जबकि पूरा कश्मीर क़ैदखाना बना हुआ है. भारतीयों द्वारा कश्मीर में अब तक 60 लोग मारे गए हैं."
एक अन्य यूजर @ShahzaibKhanPk ने लिखा है, "अगर आपको सरकार प्रायोजित चरमपंथ देखना हो तो कश्मीर जाइए. सरकार प्रायोजित चरमपंथ के लिहाज से भारत सबसे बड़ा देश है."

इमेज स्रोत, Twitter
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, "पिछले कुछ दिनों में बलूचिस्तान, पाक अधिकृत कश्मीर, गिलगित-बल्तिस्तान के लोगों ने मेरा आभार जताया है. दूरदराज बैठे लोग हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का आदर करते हैं तो ये मेरे सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है. मैं उन लोगों का आभार जताना चाहता हूं."
वहीं @zartashniazi ने इस पर लिखा है, "प्रधानमंत्री ने जाने-अनजाने भारत का राज़ खोल दिया है कि बलूचिस्तान और गिलगित के लोग उन्हें धन्यवाद देते हैं."

इमेज स्रोत, Twitter
एक अन्य यूजर @khan_shermeen ने ट्वीट किया है, "भारत ऐसा देश है जहां आदमी से ज़्यादा महत्वपूर्ण गाय है. कुछ तो मानवता दिखाइए, अगर है तो."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












