दलित महापंचायत से लौट रहे लोगों के साथ हिंसा

इमेज स्रोत, Ankur Jain

    • Author, प्रशांत दयाल
    • पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

गुजरात के वेरावल ज़िले में दलित महापंचायत से लौट रहे लोगों के साथ हिंसा की वारदातें हुई हैं.

वेरावल के पुलिस उपाधीक्षक केएन पटेल ने बताया कि हमले के विरोध में दलितों ने सड़कें जाम कर दी. भीड़ और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को तीन जगहों पर आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करना पड़ा.

पुलिस के मुताबिक वेरावल ज़िले में कुछ आठ लोग घायल हुए हैं.

इसके अलावा, राजकोट ज़िले के गोंडल में दो दलित युवकों ने कथित रूप से ज़हर पीकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की.

गोंडल के पुलिस उपाधीक्षक एसएस रघुवंशी ने बताया कि दोनों युवकों की हालत गंभीर है और उन्हें राजकोट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक इन युवकों का आरोप है कि ऊंची जाति के कुछ लोगों ने उनकी ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया हुआ है. ये ज़मीन उन्हें सरकार से 30 साल पहले आवंटित हुई थी.

ये युवक अपनी ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त कराने की मांग कर रहे थे.

इससे पहले, सोमवार को गुजरात में दलितों के महासम्मेलन में राज्य और केन्द्र सरकार को चेतावनी दी गई कि अगर पशुओं की खाल उतारने का काम कर रहे दलितों को तीस दिन के भीतर पांच एकड़ जमीन या वैकल्पिक रोज़ग़ार नहीं दी जाती तो वो रेल रोको और जेल भरो आंदोलन करेंगे.

पांच अगस्त से अहमदाबाद से शरू हुई दलित अस्मिता यात्रा सोमवार को उना में ख़त्म हुई.

वेरावल के उना में दलित महासम्मेलन का आयोजन 11 जुलाई को कथित गौहत्या के नाम पर दलितों की पिटाई के बाद बुलाया गया था. इस मामले में पुलिस ने 32 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

इस यात्रा का मकसद दलितों की समस्याओं और मांगों की ओर ध्यान केंद्रित करना था और इसकी आयोजक उना दलित अत्याचार विरोधी समिति थी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)