'हमारी मदद न कांग्रेस करेगी और न बीजेपी'

दलित रैली

इमेज स्रोत, Reuters

गुजरात में दलितों पर हुए हमले के विरोध में रविवार को अहमदाबाद में रैली निकाली गई, जिसमें क़रीब 25 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया.

रैली में हिस्सा लेने वालों ने एलान किया कि वो मरे हुए जानवरों को उठाने और सीवर की सफाई जैसे पारंपरिक काम नहीं करेंगे.

रैली के आयोजक जिग्नेश मेवानी ने कहा कि दलितों को अपनी रक्षा के लिए हथियारों की जरूरत है.

उन्होंने कहा, "बीजेपी और कांग्रेस हमारी मदद के लिए नहीं आएंगे. बरसों से चले आ रहे ज़ुल्म के ख़िलाफ़ संघर्ष में हमारी एकजुटता ही मदद कर सकती है."

दलित रैली

इमेज स्रोत, Reuters

बीते दिनों कथित तौर पर मरी हुई गाय को चमड़ा उतारने के लिए ले जा रहे चार दलितों की सार्वजनिक तौर पर कपड़े उतार कर की गई पिटाई को लेकर इस समुदाय में नाराजगी है.

गुजरात में गौहत्या पर पाबंदी है. हालांकि, जिस गाय को लेकर विवाद की शुरुआत हुई, उसके बारे में गांव के लोगों का कहना है कि उस गाय की मौत स्वाभाविक तौर पर हुई थी.

दलित नेताओं ने बताया कि हमले के विरोध में 24 बरस के जिस युवक ने ज़हर पी लिया था उसकी रविवार को अस्पताल में मौत हो गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)