गुजरात: ज़हर पीने वाले दलित की मौत

इमेज स्रोत, Prashant Dayal
- Author, प्रशांत दयाल
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात में 11 जुलाई को दलितों की कथित पिटाई के ख़िलाफ़ जिन लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, उनमें से एक दलित युवक की रविवार को मौत हो गई है.
बीते 11 जुलाई को गुजरात के उना इलाक़े में सौराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 21 दलितों ने ज़हर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. ये लोग गौरक्षकों द्वारा दलितों की कथित पिटाई का विरोध कर रहे थे.
राजकोट के योगेश सारखडी की अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रविवार सुबह चार बजे योगेश की मौत हुई.
वहीं दूसरी तरफ़ अहमदाबाद में उना अत्याचार विरोधी समिति ने दलित महासम्मेलन आयोजित किया. इसमें फ़ैसला किया है गया है कि गटरों में उतर कर सफ़ाई और मरे हुए जानवरों से जुड़ा काम पूरे राज्य में रोक दिया जाएगा.
सम्मेलन में गुजरात के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में दलित शरीक हुए.
दलित आत्याचार विरोध समिति के संयोजक जीज्ञेश मेलाणी ने बीबीसी को बताया, "सम्मेलन में आने वालों को रोकने के लिए प्रशासन ने काफ़ी कोशिश की, बावजूद इसके 25 हज़ार से ज़्यादा लोग एकत्रित हुए."
इस सम्मेलन में दलितों ने सामूहिक रूप से फ़ैसला किया है कि गटरों में उतर कर सफ़ाई और मरे हुए जानवरों का काम पूरे राज्य में रोक दिया जाएगा.

इमेज स्रोत, Prashant Dayal
गुजरात के भावनगर से सम्मेलन में हिस्सा लेने आए मोहनभाई परमार ने बीबीसी को बताया था, "हमारा परिवार सालों से मरे जानवर उठाने का काम करता है, हम समाज के लिए काम करते हैं फिर भी उसके बदले में हमे रोज धिक्कार मिलता है, अब बहुत हो चुका. इस अत्याचार का अंत होना चाहिए."
इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में मुसलमान भी शामिल हुए. इस मुद्दे पर गुजरात को दलितों का मुसलमान समर्थन कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Prashant Dayal
वहीं इस विरोध प्रदर्शन में गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा भी शामिल हुए थे. उन्होंने आगामी पांच अगस्त को अहमदाबाद से उना तक पद यात्रा करने का आह्वान किया है.
दरअसल राहुल शर्मा, ने 2002 के दंगों में एक मोबाइल फ़ोन पर रिकॉर्डिंग की थी जिसमें कथित तौर पर दंगों में शामिल गुजरात के नेताओं के नंबर थे. बाद में उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












