'ज़ाकिर नाइक के आईएम, हिज़बुल से संबंध'

देवेंद्र फडनवीस

इमेज स्रोत, AP

    • Author, अश्विन अघोर
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि इस्लामिक रिसर्च फ़ाउंडेशन के संस्थापक डॉ ज़ाकिर नाइक को लेकर हुई जाँच में कई चौंका देने वाले तथ्य सामने आए है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "जाँच से पता चलता है कि डॉ ज़ाकिर नाइक के जमात उद दावा, इंडियन मुजाहिदीन और हिज़बुल मुजाहिदीन जैसे चरमपंथी संगठनों से संबंध है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए काफ़ी चिंता का विषय है. हम इस रिपोर्ट की जाँच कर रहे है. इस पर क़ानूनी सलाह के बाद डॉ ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ कार्रवाई का निर्णय लिया जायेगा."

ज़ाकिर नाइक

इमेज स्रोत, Facebook Zakir Naik

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुए चरमपंथी हमले के बाद ये बात सामने आयी थी कि एक हमलावर डॉ ज़ाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित हुआ था.

इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने इस्लामिक रिसर्च फ़ाउंडेशन की गतिविधियों तथा डॉ नाइक के भाषणों और लेखों की जाँच के आदेश दिए थे.

इस जाँच की रिपोर्ट मंगलवार को मुख्यमंत्री को सौंपी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जायेगी.

सरकार मानती है कि डॉ ज़ाकिर नाइक की गतिविधियाँ तथा उनके भाषण देश की सुरक्षा के लिए गंभीर समस्या है.

ज़ाकिर नाइक

इमेज स्रोत, EPA

वहीँ जानेमाने वकील मजीद मेमन कहते हैं कि इस रिपोर्ट पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने के बजाय, अगर ठोस सबूत हैं तो सरकार को डॉ ज़ाकिर नाइक तथा उनकी संस्था पर कार्रवाई करनी चाहिए.

मजीद मेमन ने कहा, "यदि सरकार के पास ठोस सबूत हैं तो डॉ ज़ाकिर नाइक के ख़िलाफ़ कार्रवाई करें. यह संवेदनशील मामला है और इसमें राजनीति की कोशिश न हो तो बेहतर है."

ढाका में हुए चरमपंथी हमले के वक़्त डॉ ज़ाकिर नाइक हज पर गए थे.

एक हमलावर के उनके भाषणों से प्रेरित होने की ख़बर आते ही, उन्होंने ख़ुद को इससे दूर कर लिया और यह भी कहा कि वह जल्द ही भारत लौटकर सारी बातें साफ़ कर देंगे. लेकिन डॉ नाइक अब तक भारत नहीं लौटे हैं.

वो भारत कब लौटेंगे इस बारे में भी साफ़-साफ़ कुछ नहीं कहा गया है.

ज़ाकिर नाइक के समर्थकों की देश और विदेशों में एक बड़ी तादाद है.

उनकी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी को केरल पुलिस पहले ही गिरफ़्तार कर चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)