क्यों हिट हो गया ये क्लिक आर्ट म्यूज़ियम?

आर्ट म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

    • Author, गीता पांडे
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

भारत का पहला क्लिक आर्ट म्यूज़ियम 14 अप्रैल को चेन्नई में पहली बार लोगों के लिए खोला गया.

तब से लेकर अब तक 47 हज़ार से ज्यादा लोग इस म्यूज़ियम में आ चुके हैं.

मैं म्यूज़ियम ये जानने के लिए पहुंची कि आखिर क्यों लोग यहां खिंचे चले आ रहे हैं?

ईस्ट कोस्ट रोड स्थित म्यूज़ियम में कदम रखते ही मनमोहक दृष्यों ने मेरा स्वागत किया.

एक बार अंदर कदम रखा तो लगा मानो ये 'ऐलिस इन वंडरलैंड' है.

एक तस्वीर में 'एडम' सेब देने के लिए फ्रेम से बाहर कदम रखते हुए दिखते हैं और 'ईव' सामने उन्हें देखती नज़र आती हैं.

आर्ट म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

एटलस एक बड़ा डायमंड गिफ्ट कर रहे हैं और मोनालिसा गरम कॉफी कप में डाल रही हैं.

आप चिम्पांज़ी के साथ सेल्फी खींच सकते हैं और डॉल्फिन मछली के साथ खेल सकते हैं.

और वहां से निकलने से पहले आप अपनी ऑस्कर ट्रॉफी भी लेकर जा सकते हैं.

लेकिन रुकिए, ये यात्रा ख़तरों से भरी हुई है. क्या आप खुद को दो हिस्सों में कटने से बचा सकते हैं?

आर्ट म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

क्या आप इतने बहादुर हैं कि आपके पीछे आते विशाल सांप से मुकाबला कर सकें?

क्या आपकी तरफ आक्रमण करने आ रहे बैल से आप मुकाबला कर सकते हैं?

और क्या आप ब्रूस ली की घातक लात से खुद को बचा सकते हैं?

मैं खुद के बचाव की रणनीति पर विचार करने के लिए पास ही एक कुर्सी पर बैठ गई.

ये गलत सोच साबित हुई, मैं बिल्कुल सिकुड़ गई!

म्यूज़ियम

इमेज स्रोत,

म्यूज़ियम में 24 तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं. इन्हें थ्री डी पेंटिंग्स और ऑप्टिकल इल्यूज़न का इस्तेमाल कर बनाया गया है.

ये दर्शकों को इंटरएक्ट करने और सीनरी का हिस्सा बनने का मौका देता है.

इन तस्वीरों को बनाने वाले तमिल कलाकार एपी श्रीधर कहते हैं कि उन्हें सिंगापुर, मलेशिया, फुकेट और हॉन्गकांग की क्लिक ऑर्ट गैलरियों से ये प्रेरणा मिली.

इस म्यूज़ियम को पूरा करने में उन्हें साढ़े तीन साल का वक्त लगा.

उन्होंने बीबीसी से कहा, "दक्षिण भारत की आर्ट गैलेरी बहुत उबाऊ हैं. ज्यादा लोग कला में दिलचस्पी नहीं रखते और बहुत कम लोग प्रदर्शनियों में जाते हैं."

म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

म्यूज़ियम में वयस्कों के लिए 150 रुपये और बच्चों के लिए 100 रुपये की एंट्री टिकट रखी गई है.

भले ही टिकट के दाम सस्ते ना हों लेकिन फिर भी हर रोज़ सैकड़ों लोग यहां आते हैं.

श्रीधर के मुताबिक सप्ताह के अंत में एक दिन में दो हज़ार तक दर्शक यहां पहुंचते हैं.

इन तस्वीरों को बच्चे और बड़ों, सभी बहुत पसंद कर रहे हैं.

आर्ट म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

क्या बच्चे और क्या वयस्क, सभी तस्वीरें लेने में जुटे हैं. मोबाइल से कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई दूसरों से फोटो खिंचवा रहा है.

आर्ट म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

लोग तस्वीरें खिंचवाकर अपने दोस्तों और परिवारवालों को भेज रहे हैं.

कोई फेसबुक के ज़रिए तो कोई व्हॉट्सएप कर तस्वीरें पोस्ट कर रहा है.

श्रीधर कहते हैं, "लोगों को इस तरह से आनंद लेते देख बहुत संतोष मिलता है."

आर्ट म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

कला की दुनिया के दिग्गज श्रीधर के 64 आर्ट शोज़ भारत और दुनियाभर में प्रदर्शित हो चुके हैं.

वो कहते हैं, "हमने मोनालिसा और दूसरे बड़े कलाकारों की तस्वीरों को चुना जिससे लोग उन्हें आसानी से पहचान पाएं."

इसकी सफ़लता के बाद अब वो 22 और म्यूज़ियम खोलना चाहते हैं और इन जगहों में दिल्ली, गोवा, मुंबई, सैन फ्रांसिस्को और माल्टा शामिल हैं.

उनके मुताबिक क्लिक आर्ट आज की पीढ़ी के लिए सटीक है क्योंकि वो फोटोग्राफ्स और सेल्फी के दीवाने हैं.

आर्ट म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

वो कहते हैं, "सात-आठ साल पहले ये इतना सफ़ल नहीं होता. लेकिन अब सभी के पास कैमरे वाले सेलफोन हैं और इसी कारण ये इतना लोकप्रिय हो गया है."

आर्ट म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, NATHAN G

उनके मुताबिक म्यूज़ियम आने वाले ज्यादातर लोग यहां अमूमन 50 से 60 तस्वीरें खींचते हैं.

यहां आने वाले लोगों के फेसबुक पेज को करीब 10 लाख़ फोटोग्राफ्स में टैग किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)