'दलितों के मामले में भाजपा-कांग्रेस एक जैसे'

इमेज स्रोत, PRASHANT DAYAL
- Author, प्रशांत दयाल
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुजरात के उना में गोहत्या के आरोप में पीटे गए दलितों से मुलाकात की है.
उन्होंने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि गुजरात प्रशासन ने उना की घटना को गंभीरता से नहीं लिया और अगर वे इस मामले को संसद में नहीं उठाती तो गुजरात सरकार दलितों की पिटाई पर कोई कार्रवाई करने के पक्ष में नहीं थी.
दलितों के मुद्दे पर मायावती ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को घेरा.
उन्होंने कहा कि गुजरात समेत देश के कई राजयों में दलितों की स्थिति में कई सुधार नहीं आया, इस मामले में भाजपा और कांग्रेस एक जैसी ही हैं.
मायावती ने अहमदाबाद के सारंगपुर इलाके में डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर अपने कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.

इमेज स्रोत, Ankur Jain
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पहले उत्तर प्रदेश में गाय के मुद्दे को लेकर बवाल खड़ा किया गया था, सिर्फ़ गुजरात में ही नहीं बल्कि गोवंश के मुद्दे को उछालकर पूरे देश को परेशान किया जा रहा है.
वहीं भाजपा ने मायावती के गुजरात दौरे को राजनीति करार दिया.
गुजरात के अनुसूचित जाति विभाग के मंत्री रमणलाल वोरा ने मायावती के गुजरात दौरे को राजनीति बताते हुए कहा कि देश के कई इलाकों में एसी घटनाएं घटती हैं, लेकिन मायावती वहां नहीं जाती, गुजरात आने के पीछे उनका मकसद 2017 में होने वाले चुनाव हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












