मायावती ने मुस्लिम महिलाओँ की 'पिटाई' का मुद्दा उठाया

राज्यसभा में मायावती

इमेज स्रोत, Rajya Sabha TV

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में दो मुस्लिम महिलाओं की कथित पिटाई का मुद्दा राज्यसभा में उठाया है.

रिपोर्टों के मुताबिक़ मध्य प्रदेश के मंदसौर में रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कथित हिंदूवादियों ने दो मुस्लिम महिलाओं की पिटाई की है.

महिलाओं की पिटाई का ये वीडियो वायरल भी हो गया है.

मायावती ने संसद में कहा, "दलितों को पीटा गया, नवयुवकों के साथ भी यही किया और अब मध्यप्रदेश में जहां बीजेपी की सरकार है वहां महिलाओं को गोमांस के नाम पर पीटा गया, पुलिस तमाशा देखती रही. भीड़ तमाशा देखती रही. सरकार इस पर क्या कहेगी?"

मायावती ने कहा, "बीजेपी नारा लगाती है महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में लेकिन हरियाणा और मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है. गोरक्षा के नाम पर महिलाओं को पीटा जा रहा है. सरकार को जवाब देना चाहिए कि क्या ये ठीक हो रहा है?"

उन्होंने संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी को संबोधित करते हुए कहा, "आपके समुदाय के लोगों को पीटा जा रहा है और आप चुप हैं."

गाय

इमेज स्रोत, Amitabha Bhattasali

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ महिलाएं और पुरुष इन दोनों महिलाओं को पीट रहे हैं.

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भूपिंदर सिंह ने एजेंसियों से बात करते हुए कहा कि कोई भी क़ानून को हाथ में नहीं ले सकता और अगर महिलाएं शिकायत देंगी तो कार्रवाई की जाएगी.