'आमिर को चाहिए टीचर, स्वामी को चिकित्सक'

आमिर ख़ान

अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आमिर ख़ान पर बयान देने वाले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का बचाव किया है.

एक ट्वीट पर स्वामी ने कहा- आमिर पर पर्रिकर के बयान को लेकर इतना हो-हल्ला क्यों है? अगर आमिर इस बात से अनजान हैं कि जन्मभूमि को प्यार करना बिना शर्त होता है, तो उन्हें एक शिक्षक की ज़रूरत है.

दरअसल रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आमिर ख़ान का नाम लिए बिना ये कहा था कि देश के ख़िलाफ़ बोलने वाले किसी भी शख़्स को सबक सिखाना चाहिए.

पिछले साल नवंबर में आमिर खान ने देश में बढ़ती असहिष्णुता की वजह से 'असुरक्षा की भावना' की बात की थी और बताया था कि उनकी पत्नी किरण राव भारत में उनके बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.

इमेज स्रोत,

अब सुब्रमण्यम स्वामी ने मनोहर पर्रिकर का बचाव करते हुए आमिर पर निशाना साधा है.

स्वामी के इस ट्वीट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग स्वामी के सुर में सुर मिला रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि स्वामी नफ़रत फैला रहे हैं.

सब्यसाची दास ने ट्विटर हैंडल ‏@Sabya1024 से लिखा है- बहुत सही कहा आपने डॉक्टर स्वामी. अभिव्यक्ति की आज़ादी के ज़्यादा इस्तेमाल पर सरकार को रोक लगानी चाहिए.

इमेज स्रोत, twitter

इसके जवाब में स्वामी ने लिखा है- देश की एकता और अखंडता बरकरार रखने के लिए संविधान के अंतर्गत मिलने वाले सभी मौलिक अधिकारों पर भी कुछ रोक लगाई जा सकती है.

लेकिन अंशु मोहन ने ट्विटर हैंडल ‏@mohananshu से लिखा है- आमिर ख़ान आपसे ज़्यादा अपनी जन्मभूमि को प्यार करते हैं. आप तो अमरीका चले गए थे. आमिर लोगों को सामाजिक मुद्दों के बारे में बताते हैं. आपकी तरह नहीं, जो सिर्फ़ नफ़रत सिखाते हैं.

अनुभाब दास (‏@siputri66) ने लिखा है- हर कोई अपनी जन्मभूमि से प्यार करता है. ये हमारे जीन में हैं. वे तो बस समाज को आईना दिखा रहे थे.

ट्विटर हैंडल ‏@san2009in से संतोष लिखते हैं- स्वामी सर, पर्रिकर ने आमिर ख़ान पर सही बात कही है. हम इससे बहुत ख़ुश हैं.

इमेज स्रोत, twitter

रविंदर भटनागर ने ट्विटर हैंडल ‏@CHITRANSHBANDHU से लिखा है- जनाब, देश के रक्षा मंत्री से ये अपेक्षा है कि वे चीनी घुसपैठ और पाकिस्तान पर बोलेंगे! आमिर ख़ान के लिए तो गली के स्वयंसेवक ही काफी हैं.

तरुण कृष्ण (‏@krishnatarun03) लिखते हैं- सुब्रमण्यम स्वामी, लगता है आप कांग्रेस के एजेंट हो, जो भाजपा का नुक़सान करने के लिए वहाँ भेजे गए हो.

‏@Gangwal123 ने लिखा है- सुब्रमण्यम स्वामी. आमिर ख़ान को इतनी अहमियत देने की ज़रूरत नहीं. भारत की एक बड़ी आबादी ने पहले ही फ़ैसला कर लिया है कि वे दंगल नहीं देखेंगे.

इमेज स्रोत, twitter

रमानाथ कृष्णन ने ट्विटर हैंडल @krishnan201617 से लिखा है- बाहरी ताक़तों से देश की रक्षा करने की बजाए, वे अपने ही नागरिकों को डरा रहे हैं.

गौरव मिश्रा ने ट्विटर हैंडल ‏@gaurav_k_mishra से लिखा है- रक्षा मंत्री को पद की गरिमा पता नहीं लगती, तो इस्तीफ़ा देकर सड़क पर गुंडा गर्दी करें.

‏@sabkaguru1947 ने लिखा है- स्वामी जी, आमिर को टीचर की और आपको मनोचिकित्सक की ज़रूरत है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)