'पर्रिकर का अभिनेता आमिर ख़ान पर वार'

इमेज स्रोत, EPA
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि देश के खिलाफ बोलने वाले किसी भी शख्स को 'सबक' सिखाया जाना चाहिए. उनका कहना है कि ये उसी तरह होना चाहिए जैसे कि एक अभिनेता और एक ऑन लाइन ट्रेडिंग कंपनी को 'सबक' सिखाया गया था.
<link type="page"><caption> 'द इंडियन एक्सप्रेस'</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/891803/Indian-Express/July-31,-2016#page/1/2" platform="highweb"/></link> की ख़बर के मुताबिक पर्रिकर का निशाना अभिनेता आमिर खान पर था.
ख़बर की सुर्खी कहती है, "पर्रिकर का अभिनेता (आमिर) पर वार- जो इस तरह बोलते हैं उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए."

इमेज स्रोत, .
ख़बर में बताया गया है कि रक्षा मंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया.
साथ ही जानकारी दी गई है कि नवंबर 2015 में आमिर खान ने देश में बढ़ती असहिष्णुता की वजह से 'असुरक्षा की भावना' की बात की थी और बताया था कि उनकी पत्नी किरण राव भारत में उनके बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं.
इसके कुछ दिन बाद आमिर जिस ई कॉमर्स कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर थे, उसने उनके करार को रिन्यू नहीं किया था.

इमेज स्रोत, AP
<link type="page"><caption> 'हिंदुस्तान टाइम्स'</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> की एक ख़बर के मुताबिक केंद्र सरकार सालाना आय की सीमा को छह लाख से बढ़ाकर आठ लाख करते हुए अन्य पिछड़ी जातियों के बड़े हिस्से को आरक्षण लाभ के दायरे में लाने की योजना बना रही है.
अख़बार के मुताबिक इस प्रस्ताव के जरिए संकेत मिलता है कि केंद्र उत्तर प्रदेश समेत उन राज्यों में अन्य पिछड़ी जातियों को लुभाने की कोशिश में है जहां अगले साल चुनाव होने हैं.
अख़बार के मुताबिक उत्तर प्रदेश की कुल आबादी में अन्य पिछड़ी जातियों की हिस्सेदारी 40 फ़ीसदी है.

इमेज स्रोत, Ramshankar Katheria
<link type="page"><caption> 'द इंडियन एक्सप्रेस'</caption><url href="http://epaper.indianexpress.com/891803/Indian-Express/July-31,-2016#page/1/2" platform="highweb"/></link> की एक ख़बर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी का एक हिस्सा मानता है कि पार्टी को उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एक दलित नेता को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करना चाहिए.
अख़बार ने पार्टी सांसद राम शंकर कठेरिया के हवाले से बताया है कि अगर दलित को उम्मीदवार बनाया गया तो पार्टी की जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.

इमेज स्रोत, PRASHANT DAYAL
इस अख़बार की एक और ख़बर के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के दलित सांसदों ने नरेंद्र मोदी सरकार और पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया है कि वो हाल की घटनाओं को लेकर गोरक्षकों को 'कड़ा संदेश' दें.
उन्होंने गोरक्षा के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर हुए हमले को 'गुंडागर्दी' और 'मानवता पर धब्बा' बताया है.
सांसदों ने हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
<link type="page"><caption> 'हिंदुस्तान टाइम्स'</caption><url href="http://paper.hindustantimes.com/epaper/viewer.aspx" platform="highweb"/></link> के मुताबिक एआईएडीएमके सांसद शशिकला पुष्पा ने डीएमके सांसद तिरुचि सिल्वा को दिल्ली के एयरपोर्ट पर कथित तौर पर चांटा जड़ दिया.
अख़बार ने एयरपोर्ट अधिकारियों के हवाले से बताया है कि राज्यसभा के दोनों सासंदों को एक ही विमान से चेन्नई जाना था.
अखबार के मुताबिक सिल्वा ने पुष्पा के साथ यात्रा करने से मना कर दिया और वो इससे नाराज़ हो गईं.

इमेज स्रोत, Press Association
<link type="page"><caption> 'टाइम्स ऑफ इंडिया'</caption><url href="http://timesofindia.indiatimes.com/india/Robbers-waylay-car-gang-rape-woman-daughter/articleshow/53471706.cms" platform="highweb"/></link> की पहली ख़बर के अनुसार दिल्ली-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक दर्जन लुटेरों ने एक पैंतीस साल की महिला और उनकी नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया.
ये घटना बुलंदशहर के करीब की है. ये लोग अपने परिवार के साथ नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे थे.

इमेज स्रोत, Dasrath Deka
<link type="page"><caption> 'द हिंदू'</caption><url href="http://www.thehindu.com/news/national/floods-ravage-eastern-india-killing-many/article8922031.ece" platform="highweb"/></link> ने बारिश और बाढ़ से जुड़ी ख़बर को मुख्य खबर बनाया है.
अख़बार के मुताबिक बारिश और बाढ़ की वजह से असम, बिहार और उड़ीसा में बीते कुछ दिनों के दौरान 85 लोगों की मौत हो गई है.
करीब 68 लाख लोग विस्थापित हुए हैं और हज़ारों बेघर हो गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












