क्या स्वाति सिंह महिला नहीं?

इमेज स्रोत, Reuters
बसपा प्रमुख मायावती के लिए कहे अपशब्द का विरोध करने की प्रक्रिया में बसपा ख़ुद विरोध का सामना कर रही है.
पिछले सप्ताह भाजपा के नेता दयाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख <link type="page"><caption> मायावती के लिए</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160720_objectionable_comment_on_mayawati_bjp_pp" platform="highweb"/></link> कहा कि वे 'एक वेश्या से भी बदतर चरित्र' की हो गई हैं. इस बयान पर जहां पहले बसपा भाजपा को <link type="page"><caption> घेरती नज़र</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160720_objectionable_comment_on_mayawati_bjp_pp" platform="highweb"/></link> आ रही थी अब मामला उलट गया है.

गुरुवार को लखनऊ में बसपा ने दयाशंकर की <link type="page"><caption> गिरफ्तारी की मांग</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160721_bsp_protest_dayashankar_akd" platform="highweb"/></link> करते हुए एक प्रदर्शन किया. इसमें नेताओं ने ‘<link type="page"><caption> दयाशंकर सिंह</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160722_up_bsp_mayawati_antiwomen_slogan" platform="highweb"/></link> की बहन को पेश करो’, ‘दयाशंकर सिंह की बेटी को पेश करो’ जैसे नारे लगाए. <link type="page"><caption> ऑडियो सुनें</caption><url href="https://audioboom.com/boos/4847962-?t=0" platform="highweb"/></link>.
इन नारों के लिए अब बसपा की आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया पर #swati singh (स्वाति सिंह), #IStandWithSwatiSingh (मैं स्वाति के साथ हूं) और #Mayawati ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर कई स्वाति को परेशान करने वाले बयान को ग़लत बता रहे हैं तो कई कह रहे हैं कि उसके लिए मायावती को माफ़ी मांगनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Other
प्रीति चोपड़ा लिखती हैं, "अब मायावती अपना बचाव कर रही हैं... कहा है मैंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस तरह की भाषा का उपयोग न करने के लिए कहा है. भाजपा के समर्थन के बिना ऐसा करने के लिए सही किया स्वाति सिंह."

इमेज स्रोत, Other
विमल मिश्रा लिखते हैं, "क्या स्वाति सिंह महिला नहीं? क्या केवल ताकतवर महिलाओं का ही मान बचाया जाना चाहिए?"
शिल्पी पाठक लिखती हैं, "शर्म की बात है कि देवीजी या बहनजी वोट बैंक की राजनीति के लिए 12 साल की बच्ची को डरा रही हैं."

इमेज स्रोत, Other
अशोक पंडित लिखते हैं, "जो लोग दयाशंकर सिंह की पत्नी के लिए अभद्र बातें कह रहे हैं, वो वही ग़लती कर रहे हैं जो दयाशंकर ने की. उन्हें भी सज़ा मिलनी चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












