दयाशंकर की गिरफ़्तारी की मांग, हज़ारों का प्रदर्शन

इमेज स्रोत, b
- Author, समीरात्मज मिश्रा
- पदनाम, लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए
बसपा नेता मायावती के बारे में अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर गुस्साए हज़ारों बसपा कार्यकर्ता लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे हैं.
वो बसपा नेता मायावती की तुलना वेश्या से करने के लिए भाजपा से निष्कासित दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं.
लखनऊ के हज़रतगंज में अंबेडकर प्रतिमा पर बसपा कार्यकर्ता गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना भी दे रहे हैं.
बुधवार को दयाशंकर सिंह पर कड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया.
पार्टी से निकाले जाने से ठीक पहले भाजपा ने उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटा दिया था.
बुधवार को ही बहुजन समाज पार्टी ने दयाशंकर सिंह के ख़िलाफ़ लखनऊ में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्जा कराया था.
आज उनकी गिरफ़्तारी को लेकर आज प्रदर्शन हो रहा है.

हालांकि दयाशंकर सिंह अपनी टिप्पणी के बारे में माफ़ी मांग चुके हैं.
अपने गृह जनपद बलिया में उन्होंने एक प्रेस काँफ्रेंस करके माफ़ी मांगी थी.
लेकिन तब तक उन पर संसद से लेकर सड़क तक हमले होने शुरू हो गए थे.

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को ही कड़े शब्दों में भाजपा के खिलाफ़ प्रदर्शन के संकेत दे दिए थे.
इससे पहले बुधवार को इस मामले में संसद में भी चर्चा हुई और सभी नेताओं ने एक स्वर से दयाशंकर सिंह के बयान की निंदा की थी.
बसपा में कथित तौर पर पैसे लेकर लेकर टिकट बेचे जाने के संदर्भ में दयाशंकर सिंह ने मायावती की तुलना 'वेश्या' से की थी जिसे लेकर सियासी उबाल आया है.
जानकारों का कहना है कि बसपा अब इस बहाने दलितों के प्रति भाजपा के रवैये को मुद्दा बना सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां<link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












