'वर्ना भाजपा मुक्त भारत दूर नहीं..'

इमेज स्रोत, PTI
बसपा प्रमुख मायावती को अपशब्द कहे जाने का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
अपशब्द कहने वाले भाजपा उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के माफी मांगने की बात को भी कई लोग ट्वीट कर रहे हैं, लेकिन कई लोग उनकी टिप्पणी पर भारी रोष जता रहे हैं.

इमेज स्रोत, Twiiter
सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने ट्वीट कर भाजपा उपाध्यक्ष के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करने की मांग की.

इमेज स्रोत, Twiiter
वहीं पत्रकार पल्लवी घोष ने ट्वीट किया, "देख कर अच्छा लगा कि अरुण जेटली ने दलगत भावना से ऊपर ऊठकर मायावती के बारे में कही गई बात की निंदा की."

इमेज स्रोत, Twiiter
वहीं सुचेरिता कुकरेती ने @suchetritak से लिखा, "हो सकता है कि मैं मायावती की राजनीतिक समर्थक न होऊं, लेकिन मैं उनकी नाराज़गी के साथ खड़ी हूं. इस गंदगी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है."
वहीं @vishalvkumar ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री को 'मूर्ख भक्तों' से दूर रहने की सलाह दी है.

इमेज स्रोत, Twiiter
कुछ लोगों ने मायावती के इस बयान की आलोचना भी की है कि 'लोग सड़कों पर उतर आएं तो मुझसे कुछ नहीं कहना.'
न्यूज कलैक्टर नाम के एक यूज़र ने ट्विटर हैंडल @porbandar से ट्वीट किया, "मायावती, धमकी देना बंद करिए. आप लोगों को हिंसा के लिए भड़का रही हैं. सावधान!"

इमेज स्रोत, Twiiter
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












