भाजपा नेता ने कहा, मायावती 'वेश्या से बदतर'

इमेज स्रोत, PTI
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकालने की मांग की है.
राज्यसभा में मायावती ने कहा कि,'' ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ लगाम लगाई जानी चाहिए. मैंने आज तक अपने भाषण में किसी को अपशब्द नहीं कहे हैं. उन्होंने मुझे नहीं, अपनी बहन और बेटी के बारे में बोला है. माफी मांगने से कुछ नहीं होगा. भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व उन्हें पार्टी से निकालें.''
मायावती का कहना था, ''बीजेपी नेता संज्ञान लें. कार्रवाई करें वर्ना लोग सड़कों पर उतरे तो मेरी ज़िम्मेदारी नहीं होगी.''

हालांकि इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह इस बयान से निजी तौर पर आहत हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है.
मऊ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दयाशंकर सिंह ने ये कह दिया कि 'मायावती जी एक वेश्या से भी बदतर चरित्र' की हो गई हैं.
उन्होंने मायावती पर आरोप लगाया कि वे पैसे की ख़ातिर किसी को टिकट दे सकती हैं और किसी का टिकट काट सकती हैं.
दयाशंकर सिंह ने कहा, "मायावती जी टिकटों की बिक्री कर रही हैं. मायावती जी किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं लेकिन एक घंटे बाद कोई दो करोड़ रुपए देने वाला मिलता है, तो वो उसको टिकट दे देती हैं. शाम को कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो वो टिकट काट कर उसे दे देती है."
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है ये बसपा की बढ़ती हुई ताक़त की बौखलाहट है और कुछ नहीं.

इमेज स्रोत, Keshav Prasad Maurya FB
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है, "ये ग़लत है. मैं इसके लिए माफ़ी मांगता हूं, ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए."
मौर्य ने बताया, "हमने दयाशंकर सिंह से उनके इस बयान पर माफ़ी मांगने को कहा है. अगर वो माफ़ी नहीं मांगते हैं तो हम उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे."
भाजपा ने कहा है कि दयाशंकर सिंह के इस बयान पर कार्रवाई होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












