कश्मीर घाटी में तनाव, कर्फ्यू जारी

इमेज स्रोत, AP

भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में पिछले दो हफ्ते से जारी हिंसा के बाद घाटी के सभी दस जिलों में कर्फ्यू अभी भी जारी है.

बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के अनुसार हुर्रियत कांफ्रेंस ने साझा बयान जारी कर प्रदर्शनकारियों से कहा है कि वे जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन करें.

अलगाववादियों ने बंद की मियाद 25 जुलाई तक बढ़ा दी है. उन्होंने धमकी दी है कि यदि उन्हें जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी गई तो राज्य में हालात बिगड़ सकते हैं.

हिज़्बुल कमांडर बुरहान वानी की झड़प में मौत के बाद से ही कश्मीर घाटी में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

इन प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसा में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 34 लोगों की मौत हुई है. हालांकि दूसरे सूत्रों के मुताबिक मरनेवालों की संख्या इससे ज़्यादा है.

इमेज स्रोत, AFP

हिंसा में सैकड़ों लोग जख्मी भी हुए हैं.

घायलों में सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.

सीआरपीएफ़ के डीआईजी केके शर्मा ने बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद को बताया कि संघर्ष में अब तक लगभग 900 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. इनमें से कुछ लोगों को आंख के इलाज के लिए दिल्ली भी ले जाना पड़ा है.

उन्होंने बताया कि कई बार तो ऐसा हुआ है कि जब सुरक्षाकर्मियों को ग्रेनेड लगने पर लोगों ने उन्हें अस्पताल जाने ले जाने से भी रोक दिया.

केके शर्मा के अनुसार पाकिस्तानी सरकार और वहां के चरमपंथी गुट ने कश्मीर में नेटवर्क तैयार किया है. इसी नेटवर्क की मदद से वे कश्मीरी युवकों को बरगलाते हैं और कुछ को धमका कर इस तरह की कार्रवाई में सफ़ल हो रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)