सिद्धू के इस्तीफ़े पर केजरीवाल का 'सैल्यूट'

इमेज स्रोत, PTI EPA

नवजोत सिंह सिद्धू के राज्य सभा से इस्तीफ़े के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके सिद्धू को सैल्यूट किया है.

अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा है, “लोग राज्य सभा की सीट के लिए क्या नहीं करते. लेकिन क्या कभी अपने राज्य को बचाने के लिए किसी राज्य सभा के सदस्य को इस्तीफ़ा देते देखा था? मैं सिद्धू के साहस के लिए उनको सैल्यूट करता हूं.”

इससे संकेत मिल रहे है कि नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

केजरीवाल से पहले आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है, “नवजोत सिंह सिद्धू ने बीजेपी की राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा देकर साहसिक क़दम उठाया है. उनके फ़ैसले का स्वागत करता हूं.”

नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी बीजेपी विधायक पत्नी नवजोत कौर के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)