मोदी सर, सिद्धू को किसी तरह से रोकिए..

इमेज स्रोत, Navjot Sidhu Twitter
पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू के राज्यसभा से त्यागपत्र देने के बाद उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गई हैं.
तीन महीने पहले ही सिद्धू को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद चुना था. सोशल मीडिया पर उनके फ़ैसले को आम आदमी पार्टी में शामिल होने से जोड़ा जा रहा है.
कई लोग उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में भी देखे रहे हैं.
भाजपा के लोकसभा सांसद रह चुके सिद्धू कॉमेडी शो के जज भी रह चुके हैं. फिलहाल वे कपिल शर्मा शो में नियमित रूप से शामिल होते हैं.
सिद्धू के इस क़दम पर कई लोगों ने कई चुटीली टिप्पणियाँ भी की हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
@yaps9 ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- लो भाई. सिद्धू भी आप में गए. कॉमेडी शो करवा लो.
@RevanthAdepu ने लिखा है- केजरीवाल के पास कोई रियल लीडर नहीं है. तभी वे सिद्धू को आप में शामिल करने के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं.
गुरप्रीत सिंह ने ट्विटर हैंडल (@gscldh) ने लिखा है- मैं नहीं समझता हूँ कि सिद्धू कभी कांग्रेस में शामिल होंगे.
जबकि बिरेंदर सिंह का कहना है कि सिद्धू का आप में शामिल होना चाहिए.

इमेज स्रोत, Twitter
@dattatr12464740 ने लिखा है- जोक पार्टी के रूप में आप में पहले से ही मान हैं, अब सिद्धू आ रहे हैं और जोक के बिग बॉस एके तो है हीं.
ट्विटर हैंडल @swaroopvivek से विवेक स्वरूप ने लिखा है- सिद्धू कॉमेडी सर्कस के लिए बने हैं, वे राजनेता के रूप में फिट नहीं हैं.
फ़ज़लुर रहमान (@fazlur31) ने लिखा है- बीजेपी से सिद्धू को छीन लिया, लेकिन कपिल शर्मा के दर्शकों से सिद्धू को मत छीन लेना.
जबकि विपुल (@vipulPrajapat6) ने लिखा है- कपिल शर्मा जी, आपके शो की तो वाट लगने वाली है, सिद्धू पाजी की वजह से.
ट्विटर हैंडल @nskush123 से नरेंदर लिखते हैं- नरेंद्र मोदी सर, सिद्धू को किसी तरह से रोकिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<documentLink href="" document-type=""> यहां क्लिक </documentLink>कर सकते हैं. आप हमें <documentLink href="" document-type=""> फ़ेसबुक</documentLink> और <documentLink href="" document-type=""> ट्विटर</documentLink> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












