'नाबाम तुकी शनिवार को ही बहुमत साबित करें'

इमेज स्रोत, PTI
अरुणाचल प्रदेश के कार्यवाहक राज्यपाल तथागत रॉय ने मुख्यमंत्री नाबाम तुकी को बहुमत साबित करने के लिए और समय देने से इनकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बहाल हुई नबाम तुकी सरकार को शनिवार तक बहुमत साबित करने का समय दिया गया है.
लेकिन राज्य विधानसभा के स्पीकर नाबाम रेबिया ने कहा है कि इतने कम समय में सत्र बुलाना असंभव होगा.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री तुकी ने राज्यपाल से मिलकर दस दिन का समय मांगा था. लेकिन समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राज्यपाल ने और समय देने से इनकार कर दिया है.
हालांकि मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने बीबीसी को बताया कि उनके पास विधायकों की पर्याप्त संख्या है और वो बहुमत साबित कर लेंगे.
उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश से वो सारे विधायक कांग्रेस के हो गए हैं जिन्होंने बग़ावत की थी. अगर वो पार्टी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करते हैं तो सदस्यता ख़त्म हो जाएगी."

इमेज स्रोत, twitter
इससे पहले सर्वोच्च अदालत का फैसला आने के बाद राज्यपाल ने तुकी सरकार को शनिवार को बहुमत साबित करने को कहा था.
नाबाम तुकी को बीते बुधवार को ही मुख्यमंत्री के पद पर बहाल किया गया है.
स्पीकर रेबिया का कहना है, "विधानसभा सत्र बुलाने की एक स्थापित प्रक्रिया है. पार्लियामेंटरी अफ़ेयर्स डिपार्टमेंट की ओर से एक चिट्ठी आती है जिसके बाद हमें सत्र का बुलावा जारी करना होगा."
अपने ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल की ओर से नौ दिसंबर के बाद दिए गए सभी फ़ैसलों को खारिज कर दिया.

इमेज स्रोत, AP
सर्वोच्च अदालत ने निर्देश दिया कि अरुणाचल प्रदेश में 15 दिसंबर 2015 की स्थिति बहाल की जाए.
दिसंबर 2015 में 60 सदस्यीय विधानसभा में सत्तापक्ष कांग्रेस के 47 में से 21 विधायकों ने तुकी सरकार से बग़ावत कर दी थी.
कई हफ़्ते चली राजनीतिक उठापटक के बाद राज्यपाल राजखोवा ने कांग्रेस के बाग़ी गुट के नेता कालीखो पुल को 19 फरवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी.
कालिखो को भाजपा के 11 विधायकों का समर्थन हासिल है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद कालिखो सरकार संकट में आ गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












