'क्या मोदी ने आज 'सत्यमेव जयते' लिखा?'

इमेज स्रोत, supreme court of india
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल की ओर से लिए गए सभी फ़ैसलों को ख़ारिज कर दिया है और कहा है कि राज्य में 15 दिसंबर 2015 की स्थिति बहाल की जाए.
अदालत ने कहा कि राज्य विधानसभा की ओर से 9 दिसंबर 2015 के बाद लिए गए सभी <link type="page"><caption> फ़ैसले मान्य नहीं</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/07/160713_arunachl_pradesh_supreme_court_ra" platform="highweb"/></link> होंगे.
सूबे में कांग्रेस की सरकार हट गई थी और बाग़ियों को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन हासिल था.
अदालत के इस फ़ैसले का सोशल मीडिया पर कई लोग स्वागत कर रहे हैं, और इसे लोकतंत्र की जीत बता रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
मौसम बरुआ ने लिखा है, "लोकतंत्र है और यह बात फिर साबित हुई."
बाबूमोशाय के नाम से एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, "इस तरह की विफलता तब मिलती है जब आप अपने लगातार ग़लतियां करने वाले भक्तों को शीर्ष पद देते हैं. अब की बार मूर्खों की सरकार!"

इमेज स्रोत, Other
शरीक अहमद मिर्ज़ा ने लिखा है, "सर्वोच्च कोर्ट ने अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से बहाल की. यह एनडीए सरकार और तानाशाह नरेन-ड्रम-ओदी के मुंह पर बड़ा तमाचा है."

इमेज स्रोत, Other
अरूण शौरी के नाम से एक पैरोडी ट्विटर अकाउंट ने लिखा है, "क्या ग़ैर-लोकतांत्रिक मोदी ने ट्विटर पर आज 'सत्यमेव जयते' लिखा."
ज़ुनैद बोस फ़ॉर इंडिया नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, "राज्यपाल की नियुक्ति की इस सरकार में एक ही योग्यता है - चापलूसी. प्रशासनिक समझ और संविधान की जानकारी गई तेल लेने."

इमेज स्रोत, Other
धवल पटेल ने वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, "सुप्रीम कोर्ट के कांग्रेस की सरकार बहाल करने के बारे फ़ैसले के बाद साथ-साथ है हरीश रावत और नबाम तुकी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












