'मोदी जी आपको उप राष्ट्रपति नहीं बनाएँगे'

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच लंबे समय से चल रही ज़ुबानी जंग किसी से छिपी नहीं है.
गाहे-बगाहे अधिकार क्षेत्र को लेकर दोनों में तनातनी चलती ही रहती है.
नए घटनाक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नजीब जंग को लिखी चिट्ठी में कहा है कि मोदी जी के कहने पर वे चाहे जो भी कर लें, वो कभी उन्हें उपराष्ट्रपति नहीं बनाएँगे.
केजरीवाल ने लिखा है, "छोटे भाई के रूप में मैं आपको छोटी सी सलाह देना चाहता हूँ. मोदी जी के कहने पर आप चाहे जितने मर्ज़ी ग़ैर क़ानूनी, जनविरोधी और असंवैधानिक काम कर लीजिए. वो आपको कभी भी उप राष्ट्रपति नहीं बनाएँगे."

इमेज स्रोत, Arvind Kejriwal Twitter
पत्र की शुरुआत में नरेंद्र मोदी और नजीब जंग पर तंज़ करते हुए केजरीवाल ने लिखा है, "आजकल आप और मोदी साहब दिल्ली सरकार के हर छोटे-मोटे काम की एसीबी और सीबीआई से जाँच कराते हैं- चाहे कोई गड़बड़ हो या न हो."
केजरीवाल ने पत्र में हाल में ही बाबा साहब आंबेडकर के नाम पर 100 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज के उदघाटन का जिक्र किया है और कहा है कि उसकी भी जाँच करा ली जाए.
उन्होंने लिखा है कि वे अपना धर्म निभा रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का धर्म विध्वंस, विनाश और हर अच्छे काम में बाधा पहुँचाना होता है.
केजरीवाल ने नजीब जंग को लिखा है- आप और मोदी जी अपना धर्म कीजिए.
हाल ही में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने केजरीवाल सरकार की ऐप आधारित प्रीमियम बस सेवा की जांच योजना शुरू होने से पहले ही इस पर रोक लगा दी थी.
वहीं पिछले साल दिसंबर में सीएम केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के यहां सीबीआई के छापे को लेकर भी केजरीवाल ने सवाल उठाए थे और उस समय उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनोरोगी तक कह डाला था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












