मज़बूत भारत अमरीका के रणनीतिक हित में: मोदी

इमेज स्रोत, MEA
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी कांग्रेस के साझा सत्र को संबोधित करते हुए जहां दोनों देशों के बढ़ते रिश्तों को सराहा, वहीं भारत और अमरीका के साझा मूल्यों का भी जिक्र किया.
मोदी ने कहा कि अमरीका ने सुख-दुख में हमेशा भारत का साथ दिया है.
उन्होंने कहा, "जब नवंबर 2008 में मुंबई पर विदेश से आए आतंकवादियों ने हमला किया था. तब अमरीका ने हमारा साथ दिया और हम इसके लिए कृतज्ञ हैं."
भारतीय पीएम ने अमरीका को भारत का अहम सहयोगी बताया.
उन्होंने कहा कि मज़बूत भारत अमरीकी के रणनीतिक हित में है.
मोदी ने कहा कि भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था का अमरीकी कंपनियों को फ़ायदा उठाना चाहिए.
मोदी ने अमरीका में योग की लोकप्रियता का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत ने अभी योग पर पेटेंट नहीं लिया है.
मोदी ने अपने भाषण में अफगानिस्तान का उल्लेख करते हुए कहा, "अफ़ग़ान के लोग ये मानते हैं कि अमरीकी लोगों के बलिदान ने उनका जीवन बेहतर किया है."
उन्होंने सलमा बांध का भी जिक्र किया जो भारत की मदद से अफगान प्रांत हेरात में बनाया गया है. अमरीका जाने से पहले मोदी ने इस बांध का उद्घाटन किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












