दिल्ली में जंगलराज: केजरीवाल

इमेज स्रोत, arvind.kejriwal.twitter
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर दिल्ली में 'पूर्ण जंगलराज' घोषित कर दिया है. केजरीवाल के इस ट्वीट को अभी तक 716 लोगों ने रीट्वीट किया है.
केजरीवाल अपने ट्वीट में लिखते हैं कि मोदी जी और उपराज्यपाल नजीब जंग बुरी तरह से फेल रहे हैं. वो पूछते हैं कि दिल्ली में बुरी तरह से बिगड़ती क़ानून व्यवस्था के लिए वो क्या कर रहे हैं?
अरविंद केजरीवाल ने यह ट्वीट एक समाचार चैनल की वेबसाइट पर आई एक ख़बर 'दिल्ली में नाबालिग़ ने किया नवजात के साथ बलात्कार को पढ़कर किया है.'

इमेज स्रोत, arvind.kejriwal.twitter
केजरीवाल आगे लिखते हैं कि ''एलजी साहब और मोदी जी कृपया करके कुछ कीजिए. ये दिल्ली में क्या हो रहा है?''
केजरीवाल एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट से भी एक ख़बर "दिल्ली में मां के साथ दो बेटियों की हत्या, घर में पड़ी थी तीनों की लाश'' की ख़बर को ट्वीट करते हुए मोदी राज के दो साल पर सवाल उठाए हैं.
केजरीवाल ट्वीट के ज़रिए मोदी को निशाना बनाते रहे हैं. इससे पहले सीबीआई द्वारा उनके ऑफ़िस में डाले गए छापे के बाद भी केजरीवाल ने ट्विटर का सहारा लेते हुए मोदी को साइकोपैथ बताया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








