बिहार में मोदी हार रहे हैंः केजरीवाल

इमेज स्रोत, Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर कहा है कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी की हार हो रही है.
शुक्रवार सुबह ठीक सात बजे केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मेरी जानकारी के मुताबिक़ मोदी जी बिहार चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं. नितीश जी चुनाव जीत रहे हैं."
केजरीवाल ने ये ट्वीट ठीक उस वक़्त किया जब बिहार में दूसरे चरण में 32 सीटों पर मतदान शुरु हआ.
अरविंद केजरीवाल इससे पहले भी नीतीश कुमार के समर्थन में बयान दे चुके हैं.
केजरीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि चुनाव ट्वीट से नहीं जीते जाते हैं.
उन्होंने कहा, "कोई भी ट्वीट करके चुनाव नहीं जीतता है. बिहार के लोग बीजेपी के नेतृत्व में विकास चाहते हैं. यह स्पष्ट हो गया है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








