अजीत जोगी ने बनाई अपनी पार्टी

इमेज स्रोत, CG KHABAR
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी पार्टी का घोषणापत्र भी जारी कर दिया है.
जोगी ने कहा है कि पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर रायशुमारी के बाद निर्णय लिया जाएगा.
बिलासपुर के कोटमी में सोमवार को एक सभा में जोगी ने कांग्रेस और भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता के लिए नई पार्टी की जरूरत थी.
जोगी ने कहा, "अब मैं आजाद हो गया हूं. छत्तीसगढ़ के फ़ैसले अब दिल्ली में नहीं लिए जाएंगे. छत्तीसगढ़ को रमन सिंह से मुक्त कराया जाएगा."

इमेज स्रोत, CG KHABAR
अजित जोगी ने अपनी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ को देश का पहला टैक्स फ्री राज्य बनाने की भी बात कही.
अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी कोटा इलाके की कांग्रेस विधायक हैं जबकि उनके बेटे अमित जोगी मरवाही के विधायक हैं.
अजीत जोगी की पत्नी और बेटे के अलावा कांग्रेस के दो अन्य विधायक भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
कांग्रेस के कुछ पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक भी जोगी के कार्यक्रम में शामिल हुए.

इमेज स्रोत, CG KHABAR
छत्तीसगढ़ में 2014 में एक उपचुनाव के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार को मैदान छोड़ने के लिए दिए सरकार से करोड़ों रुपए के कथित 'लेनदेन' का टेप सार्वजनिक होने के मामले में कांग्रेस ने इसी साल जनवरी में अमित जोगी को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
इसके अलावा अजित जोगी को भी छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भेजा गया था.
हालांकि यह प्रस्ताव अभी तक लंबित है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












