अजित जोगी ने कांग्रेस से नाता तोड़ा

अजीत जोगी

इमेज स्रोत, Alok Putul

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है.

उन्होंने दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के 38 में से 15 विधायक उनके संपर्क में हैं.

इमेज स्रोत, ASHOK ADEPAL

जोगी ने कहा, “यह पहले वाली कांग्रेस नहीं है, जो गांधी-नेहरु की परंपरा और विचारधारा का पालन करे. मैंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से बंधन से आज़ाद होने की अनुमति ले ली है. नई पार्टी का नाम, झंडा, नारा, सब कुछ छह जून को तय होगा.”

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जोगी के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस पार्टी को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा.

सिंहदेव ने कहा, “पार्टी ने उन्हें बहुत महत्व दिया और अगर उन्होंने आज पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है तो यह उनका निजी फ़ैसला है.”

इमेज स्रोत, Alok Putul

कुछ महीने पहले ही कांग्रेस पार्टी ने अजीत जोगी के बेटे विधायक अमित जोगी को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और अजीत जोगी को भी पार्टी से निकालने की अनुशंसा केंद्रीय कमेटी को भेजी थी.

इसके बाद से जोगी द्वारा नई पार्टी बनाये जाने के अनुमान लगाये जा रहे थे.

अजीत जोगी की पत्नी डॉक्टर रेणु जोगी भी कांग्रेस की विधायक हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)