भारत में आख़िरकार कब होगा धार्मिक सुधार?

इमेज स्रोत, EPA
- Author, आकार पटेल
- पदनाम, वरिष्ठ विश्लेषक, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
अगले साल यूरोप में प्रोटेस्टेंट रिफ़ॉर्म्स (ईसाई धर्म के अंदर सुधारवादी आंदोलन) के 500 साल पूरे होने वाले हैं. हाल ही में भारतीय अख़बारों की दो ख़बरों से मुझे इसकी याद आई.
25 मई को आंध्र प्रदेश के एक अख़बार की ख़बर थी कि मंदिरों की आमदनी 27 फ़ीसदी बढ़ गई है. राज्य के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने इसे बढ़ते हुए पापों से भी जोड़ा है. उन्होंने कहा है, “लोग पाप करते हैं और उसके बाद मंदिर जाते हैं और दान देते हैं.”
25 मई को ही, उदयपुर की एक ख़बर पर भी मेरी नज़र गई. ख़बर की हेडलाइन थी, “पवित्र डुबकी लगाइए, 11 रुपये दान दीजिए और पाप मुक्त होइए.”
इस रिपोर्ट के मुताबिक़ राजस्थान के शिव मंदिर के पुजारी लोगों को पाप मुक्त होने का प्रमाण पत्र बांट रहे हैं, वो भी महज़ 11 रुपए में. इतने रुपए में ही आपका दोष भी दूर किया जा रहा है, जो भविष्य की बाधाओं से मुक्त रखने का भरोसा देती है.

इमेज स्रोत, AFP
इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि हर आदमी पापी है, भले वह निर्दोष ही क्यों ना हो. एक पुजारी ने कहा, “जब लोग खेती करते हैं, तो वो अप्रत्यक्ष रूप से अन्य जीवों को मारते हैं, पक्षियों और पशुओं के अंडो को नुक़सान पहुंचाते हैं. इससे उन पर दोष आ जाता है. वे यहाँ भारी मन से आते हैं और दिल का बोझ हल्का कर वापस जाते हैं.”
ईश्वर के प्रतिनिधि के तौर पर पुजारियों का नक़द दान-दक्षिणा लेने का चलन दुनिया भर में पसरा हुआ है. यूरोप में 500 साल पहले तो यह बड़े पैमाने पर होता था.
रोमन कैथोलिक चर्च में भी इस तरह का प्रावधान था, जहाँ लोग अपने पापों को कम करने के लिए बहुत बड़ी रक़म चुकाते थे.
इस प्रावधान का प्रसार बड़े ज़ोर शोर से किया गया. 1517 में पोप ने अपने एक प्रतिनिधि को पैसा लाने के लिए जर्मनी भेजा. इन पैसों का इस्तेमाल वैटिकन में बन रहे सेंट पीटर्स चर्च के निर्माण में होना था.

इसका विरोध करते हुए एक जर्मन पादरी ने लिखा कि कैथोलिक चर्च लोगों के विश्वास के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. उस पादरी ने ये भी लिखा कि पोप जो कर रहे हैं, उसका अधिकार उन्हें नहीं है और उसने वो नोट अपने चर्च के दरवाज़े पर चिपका दिया.
उस पादरी का नाम था मार्टिन लूथर, और उनकी कोशिशों ने प्रोटेस्टेंट रिफ़ॉर्मेशन का रूप ले लिया. इसने आंदोलन का रूप ले लिया और ईसाई धर्म को मानने वाले दो ख़ेमों में बंट गए और इस आंदोलने के चलते ही आज कई यूरोपीय देश कैथोलिक नहीं रह गए.
यूरोप में लूथर के समय जैसी स्थिति थी, वैसी ही स्थिति भारत में बनी हुई है, यानी धर्म में लेन देन बना हुआ है. हम आशीर्वाद के लिए मंदिरों में दान देते हैं. अमीर लोग नक़द नहीं देते हैं, वे सोना दान में देते हैं, क्यों?
कहा जाता है मंदिर को जो नक़द दान मिलता है उससे प्रसाद ख़रीदा जाता है और कुछ चैरिटेबल काम किए जाते हैं. वहीं सोना ईश्वर से जुड़ा रहता है.

इमेज स्रोत, Reuters
जून, 2009 में कर्नाटक के मंत्री जी. जर्नादन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर को सोने और हीरे से बना क़रीब 45 करोड़ रुपए का मुकुट दान में दिया था.
मंदिर की वेबसाइट के मुताबिक़, तिरुपति को महज़ एक साल के अंदर 3200 किलो चांदी और 2.4 किलो हीरे का दान मिलता है. वहीं औसतन साल में एक हज़ार किलोग्राम से ज़्यादा सोना मिलता है.

इमेज स्रोत, PTI
मंदिर प्रशासन भी सोने के चढ़ावा को बढ़ावा देता है. 2011 में जिन लोगों ने एक किलो सोने का चढ़ावा चढ़ाया (क़रीब 28 लाख रुपये से ज़्यादा की क़ीमत) उन्हें वीआईपी दर्शन की सुविधा मिली. यानी उन्हें क़तार में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ी.
आज की तारीख़ में मंदिर बहुत सारी सुविधाएं देता है और इसके लिए लोग एक करोड़ रुपए का चढ़ावा चढ़ाते हैं. इसके बारे में ज़्यादा जानकारी आपको <link type="page"><caption> इस लिंक </caption><url href="www.tirumala.org/Privileges.aspx" platform="highweb"/></link>पर मिल सकता है.
इस जानकारी पर भारतीयों को हैरानी नहीं होती, क्योंकि हम लोग मानते हैं कि धर्म हमेशा से लेन देन का मामला रहा है. मैं कुछ महीने पहले काशी गया और हिंदुओं के सबसे प्राचीन शहर में हर चीज़ की क़ीमत है.
आरती में बैठने के लिए भी लोग पैसे लेते हैं. शाम की आरती में दशाश्वमेघ घाट में घंटी बजाने के लिए लगी रस्सी को पकड़ने के लिए विदेशियों से बहुत पैसा वसूलते हैं.

हर जगह, श्रद्धालुओं को उपभोक्ता की तरह देखा जाता है. ये भी महत्वपूर्ण है कि श्रद्धालु इसको लेकर बुरा भी नहीं मानते. यह हमारी संस्कृति में शामिल है, इसलिए धर्म के दायरे से बाहर कोई चैरिटी नहीं होने पर भी हमें अप्रत्याशित नहीं लगता. लेकिन हमें बहुत ज़्यादा निराश होने की ज़रूरत नहीं.
परोपकार के कामों के लिए कारोबारियों के दान देने का चलन पश्चिमी समाज का अपेक्षाकृत नया चलन है. 19वीं शताब्दी तक संगठित तौर पर परोपकार का कोई काम नहीं चलाया जाता था. अमीर कारोबारियों ने चर्च को कुछ पैसा देना शुरू किया था. यह पैसा आमदनी का दसवां हिस्सा होता था.
1889 में उद्योगपति एंड्रूय कारनेगी ने एक किताब लिखी- द गास्पेल ऑफ़ वेल्थ. इसमें उन्होंने तर्क दिया कि अमीर लोगों को अपना धन ग़रीबों में बांटना चाहिए, और वे इसके लिए बाध्य होने चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि किसी के लिए भी अमीरी में मरना शर्मनाक है.
आज कारनेगी के विचारों से प्रभावित कई लोग हैं और पश्चिम में तो ये एक चलन बन गया है कि बहुत अमीर लोग मरने से पहले अपना पैसा दान देते हैं. बिल गेट्स और वारेन बफ़े जैसे लोग दुर्लभ नहीं हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
ऐसा करने वाले केवल बहुत अमीर लोग नहीं हैं. नीदरलैंड का औसत नागरिक कम से कम सात चैरिटी संस्थाओं को मासिक पैसा देता है. भारत में क्या तस्वीर है? हम सब इसका जवाब जानना चाहते हैं.
जब तक भारत में ये बदलाव नहीं होता और हम धर्म को व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लेन देन के तौर पर देखना बंद नहीं करते, तब तक यूरोप की तरह यहां सुधार नहीं होगा. हमें केवल ये उम्मीद करनी चाहिए कि इसमें अगले 500 साल न लगें.
( ये लेखक के निजी विचार हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












