'बिहार में जो हुआ, उससे बहुत दुखी हूं'

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 'वे सिवान में पत्रकार की हत्या से दुखी हैं और हत्या के लिए ज़िम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.'
नीतीश कुमार ने कहा,'' बिहार में जो हुआ है उससे मैं दुखी हूं. मैं राज्य के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि जो भी दोषी होगा उसे बख़्शा नहीं जाएगा और जांच में तेज़ी लाई जाएगी.''
बिहार के सिवान में 'हिंदुस्तान' अख़बार के पत्रकार राजदेव रंजन की हाल ही में हत्या कर दी गई थी.
विभिन्न पत्रकार संघों के वरिष्ठ अधिकारियों ने लखनऊ में पहुँचे नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपकर राजदेव रंजन की हत्या के दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है.

इमेज स्रोत, Facebook
कामकाजी पत्रकारों की भारतीय संघ के एक दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर राजदेव रंजन के परिवार के लिए 25 लाख रुपए के मुआवज़े और परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है.
तीन लोगों को इस हत्या के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. तेरह मई को राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
माना जा रहा है कि राजदेव रंदन की कुछ रिपोर्टों से कुछ प्रभावशाली लोग नाराज़ थे. भाजपा ने हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












