सिवान: पत्रकार हत्या के मामले में दो गिरफ़्तार

राजदेव रंजन

इमेज स्रोत, Facebook

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार के सीवान में पुलिस ने पत्रकार राजदेव रंजन हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.

'हिंदुस्तान' अख़बार के लिए काम करने वाले राजदेव रंजन की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस फ़िलहाल इस मामले में गिरफ़्तार दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है.

सीवान के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार साह ने फोन पर बीबीसी को बताया कि दोनों लोगों की गिरफ़्तारी शनिवार सुबह हुई.

जांच में बाधा का हवाला देते हुए एसपी ने गिरफ़्तार लोगों की पहचान और उनकी गिरफ़्तारी की जगह बताने से इनकार किया.

राजदेव रंजन सिवान में हिंदुस्तान अख़बार के ब्यूरो चीफ़ थे.

सिवान के पुलिस अधीक्षक शुक्रवार को बताया था कि एक रेलवे पुल के पास उन्हें गोली मारी गई थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बिहार के गया ज़िले में भी हाल ही में गाड़ी ओवरटेक करने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हत्या का आरोप सत्ताधारी जनता दल (यू) की पार्षद मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव पर है, जो इस समय हिरासत में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)