बिहार के दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या

दरभंगा पुलिस

इमेज स्रोत, Neeraj Sahai

    • Author, नीरज सहाय
    • पदनाम, पटना से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बिहार पुलिस के मुताबिक़ दरभंगा शहर में एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

दरभंगा के डीएसपी अंजनी कुमार ने बीबीसी से बातचीत में कहा है कि ये हत्याएं फिरौती मांगने से जुड़ी हैं.

मृतकों की पहचान बेगूसराय के अभियंता मुकेश कुमार और डेहरी ऑन सोन के ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है.

ये निजी कंपनी समस्तीपुर-दरभंगा स्टेट हाईवे का निर्माण कर रही है.

अंजनी कुमार के मुताबिक़ पुलिस को घटनास्थल से एक पर्चा भी मिला है.

उनके मुताबिक़ घटना को सीतामढ़ी और मोतिहारी के मुकेश एवं संतोष झा गुट ने अंजाम दिया है.

पुलिस घटना को जल्द ही सुलझा लेने का दावा कर रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>