जादू टोना के शक़ में 3 को ज़िंदा जलाया

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha

    • Author, नीरज सिन्हा
    • पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

झारखंड के लोहरदगा ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर जादू-टोना करने के शक़ में ग्रामीणों ने एक आदिवासी परिवार के घर में आग लगा दी.

इस घटना में तीन लोग ज़िंदा जल गए. यह घटना कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी ठेकाटोली गांव की है. मरने वालों में एक पुरूष तथा दो महिलाएं हैं.

लोहरदगा के आरक्षी अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया है कि इस मामले में गुड़ी पंचायत के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके अलावा 16 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

इस घटना में पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद एक व्यक्ति को घर से बाहर निकाला है. जली हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के मुताबिक गांव वालों को इसका शक़ था कि गोवर्धन भगत जादू टोना करते हैं और बच्चों की कथित तौर पर बलि देते हैं, जबकि जांच पड़ताल में पता चला है कि ऐसा कुछ नहीं है.

यह गांव आदिवासी बहुल है. पुलिस के मुताबिक रविवार की रात बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर गोवर्धन भगत के घर को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया.

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha

इसके बाद आग लगा दी. इस घटना में गोवर्धन भगत के साथ उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है.

आरक्षी अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस जब रात में गांव पहुंची थी, तो ग्रामीण काफी उग्र थे. वे स्थानीय केरो थाने की पुलिस को किसी तरह की कार्रवाई करने से भी रोक रहे थे.

इसके बाद जिला मुख्यालय से आरक्षी अधीक्षक खुद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया. लोहरदगा के उपायुक्त भी गांव पहुंचे. मौके पर दमकल की गाड़ी भी बुलाई गई.

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha

पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इस बीच लोहरदगा के कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने गांव पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और गांव वालों से किसी तरह की अफ़वाह से दूर रहने की अपील की है.

घटना को अंजाम देने के बाद बहुत से लोग गांव छोड़कर भाग गए हैं, जबकि पुलिस उनकी खोज में जुटी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)