मां ने की तीन 'बेटियों की हत्या'

इमेज स्रोत, GAURAV
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड के लातेहार ज़िले में पुलिस के मुताबिक़ एक महिला ने अपनी तीन नाबालिग़ बेटियों की हत्या कर दी.
ये घटना रहताखांड़ गांव है. बताया जाता है कि तीनों बच्चियां सोई हुई थीं, तभी महिला ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी.
पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद महिला ने ज़हर खा लिया और कुएं में कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
हालांकि गांव वालों ने महिला को कुएं से निकाल लिया.
गंभीर हालत में महिला को पहले ज़िला मुख्यालय ले जाया गया फिर वहां से झारखंड की राजधानी रांची भेजा गया.
मनिका के थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां ने बताया कि महिला आशा देवी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
तीनों बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
'अनबन और प्रताड़ना'

इमेज स्रोत, GAURAV
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है महिला की पति के साथ अनबन चल रही थी.
महिला के ससुर, देवर और गांव के लोगों से पूछताछ की गई है.
इसके अलावा प्रताड़ना की बातें भी सामने आई हैं.
बताया जा रहा है कि बेटा ना होने की वजह से महिला के पति सुदामा सिंह अक्सर पत्नी पर ताने मारते थे.
पुलिस ने बताया है कि घटना के बाद सुदामा सिंह काफी देर तक ग़ायब थे जिन्हें बाद में ढूंढ लिया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












