'लोग गुड़गांवा, मर जावां, मिट जावां कहते रहेंगे'

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
दिल्ली से सटे गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करने के हरियाणा सरकार के फ़ैसले के बाद ट्विटर और फ़ेसबुक पर लोग तल्ख़ और मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं.
@Life_of_Appu ट्वीट करती हैं, "गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करना वैसा ही है जैसे शादी के बाद दुल्हन का नाम बदलना."

इमेज स्रोत, Other
शीला खत्री नाम की यूज़र ने लिखा, "अब सब ठीक हो जाएगा. वहां का ट्रैफ़िक ठीक हो जाएगा. बलात्कार होने बंद हो जाएंगे. अपराधियों की अब ख़ैर नहीं. कुल मिलाकर रामराज्य आ जाएगा."
फ़ेसबुक पर शशिरंजन मिश्रा का कहना है, "गुरुग्राम बस झांकी है, इंद्रप्रस्थ अभी बाकी है. प्राणप्रस्थ, शोणप्रस्थ, तिलप्रस्थ और वाक्प्रस्थ भी क्रम में आएंगे.''
''मैं गुरुग्राम में नौकरी करता हूँ. इंद्रप्रस्थ से आवागमन करता हूँ. रबरआच्छादित चतुष्चक्र वातानुकूलित कृष्णपाषाण पथगामिनी से आता-जाता हूँ."

इमेज स्रोत, Other
@i_saqibने लिखा, ''अब खट्टर सरकार कह सकती है कि हम हरियाणा में बदलाव लेकर आए."
@SominduSने कहा, ''कुछ नहीं बदलेगा. लोग अब भी गुड़गांवा, मर जावां, मिट जावां कहते रहेंगे."
कॉमेडियन वीर दास ने लिखा, "अभी तो गुड़गांव में काम करने वाले हज़ारों भारतीय कर्मचारी अपने विदेशी बॉसों को समझाने में जुटे हैं कि गुरुग्राम का सही उच्चारण होता क्या है."
फ़ेसबुक के एक यूज़र शशिभूषण द्विवेदी के मुताबिक़, "गुड़गांव गुरुग्राम हो गया. भारत को किलोग्राम कर दो. बाकी सौ ग्राम और पचास ग्राम के बारे में भी सोचो."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)












