गुड़गांव हुआ गुरुग्राम, मेवात बना नूह

इमेज स्रोत, PTI
हरियाणा सरकार ने गुड़गांव ज़िले का नाम बदलकर गुरुग्राम रखने का फ़ैसला किया है. मेवात ज़िले का नाम बदलकर नूह कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा है कि ये फ़ैसला लोगों की मांग पर लिया गया है.
प्रवक्ता का कहना था, "हरियाणा गीता की धरती है और गुड़गांव प्राचीन समय से शिक्षा का केंद्र रहा है."
इसलिए लोगों की मांग थी कि इसका नाम बदलकर गुरुग्राम कर दिया जाए.
भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह लोगों की बहुत पुरानी मांग थी.
हरियाणा सरकार के इस फ़ैसले के बाद ट्विटर पर लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
करन भंडारी ने लिखा है #गुड़गांव का नाम #गुरुग्राम होगा. क्या हरियाणा सरकार के पास कुछ और करने के लिए नहीं है?

बागीश के झा ने लिखा हरियाणा के मुख्यमंत्री @एमएलखट्टर ने गुड़गांव का नाम #गुरुग्राम कर दिया है. @एमएलखट्टर कुछ गंभीर काम करो. क्या यही विकास है?
अभिषेक उपाध्याय ने #गुड़गांव के साथ लिखा है कि गुरुग्राम सुनने में शिक्षकों के लिए एक मैसेंजर ऐप की तरह लगता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












