ऋतिक से कहा 'सॉरी कहने में कुछ नहीं जाता'

इमेज स्रोत, Getty
'पोप' पर ट्वीट को लेकर ऋतिक रोशन को लीगल नोटिस भेजे जाने की ख़बर से उनके फैन्स नाराज़ हैं.
सोशल मीडिया पर 'I stand with Hrithik' यानि 'मैं ऋतिक रोशन के साथ हूं' ट्रेंड कर रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऋतिक मे जनवरी में अभिनेत्री कंगना रनौत की तरफ इशारा करते हुए एक ट्वीट में लिखा था, "मेरा कैथलिक चर्च के प्रमुख पोप के साथ अफेयर होने की संभावना है लेकिन मीडिया जिन महिला का नाम उछाल रही है उनके साथ होने की कोई संभावना नहीं. धन्यवाद लेकिन रहने दें."

इमेज स्रोत, Other
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक आयोग उपाधायक्ष अब्राहम मथाई ने उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा है.
ऋतिक पर आरोप लगाया गया है कि कंगना की ओर इशारा करते हुए 'पोप' के नाम का ज़िक्र करने से ईसाई समुदाय के लोगों की 'भावनाएं आहत हुई' हैं.
उन्हें सात दिन के भीतर माफी मांगने के लिए कहा गया है, जिसके नहीं किए जाने पर उनके ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दर्ज की जाएगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
इस मुद्दे पर सोशल मीडिया में काफी हलचल है. जहां कईयों का कहना है कि वे ऋतिक के साथ हैं कई इसके लिए सीधे-सीधे कंगना रनौत को क़सूरवार ठहरा रहे हैं. कई मानते हैं कि उन्हें माफ़ी मांग लेनी चाहिए.

इमेज स्रोत, Other
गीतिका मलिक लिखती हैं, "चिंता न करें ऋतिक... आपके फ़ैन आपके साथ हैं... आपके लिए हमारा प्यार कभी नहीं बदलेगा. ख़ास कर इस बुरे समय में."

इमेज स्रोत, Other
रूपा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, "हम ऋतिक से प्यार करते हैं. हम कहीं भी जाएंगे, कुछ भी करेंगे, कोई भी दूरी तय करेंगे. हम केवल उनके फैन ही बने रहना चाहते हैं."

इमेज स्रोत, Other
राजवीर सिंह लिखते हैं, "मैं ऋतिक रोशन के साथ हूं. कंगना की यह ओछी हरकत है, इससे उन्हें बदनामी ही मिलेगी."
शालिनी बोस लिखती हैं, "कंगना को लगता है कि इससे उन्हें सहानुभूति मिलेगी... माफ़ करिए मैडम आपको मेरी घृणा ही मिलेगी. आपने सारी इज़्ज़त खो दी है."

इमेज स्रोत, Other
रजत ने लिखा है, "कंगना, उनके वकील और फेमिनिस्ट लोग जिस तरह इस अच्छे इंसान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं वह मुझे यह पसंद नहीं."

इमेज स्रोत, Other
पाकिस्तान से एक फ़ैन सकीना ने लिखा है, "मैं ऋतिक के साथ हूं लेकिन अगर उनके ट्वीट से ईसाई समुदाय आहत हुआ है तो उन्हें माफ़ी मांग लेनी चाहिए.... कुछ नहीं जाता सॉरी कहने से यार."

इमेज स्रोत, Other
कोलकाता से एक अन्य फ़ैन ने लिखा, "भारतीय पीनल कोड की धारा 295ए के अंतर्गत ऋतिक ने 'जानबूझ कर ग़लत भावना से' ऐसा नहीं किया. वे जल्द ही इस आरोप से मुक्त हो जाएंगे."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












