ऋतिक-कंगना ने एक-दूसरे को नोटिस भेजे

बॉलीवुड कलाकार कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन के भेजे मानहानि के नोटिस के जवाब में 21 पेज का जवाबी नोटिस भेजा है.
कंगना और ऋतिक ने फ़िल्म 'काइट्स' और 'कृष 3' में साथ काम किया था. तब इनके अफ़ेयर की ख़बरें सामने आई थीं, पर दोनों ही ने इस पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
अंग्रेज़ी अख़बार मिड डे में छपी ख़बर के अनुसार, ऋतिक रोशन ने अपने वकील दीपेश मेहता के ज़रिए सोमवार को अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस भेजा था.
इसके जवाब में कंगना ने भी अपने वकील रिज़वान सिद्दीक़ी के ज़रिए मंगलवार को 21 पेजों का जवाबी नोटिस भेजा.

इमेज स्रोत, Madhu Pal
दोनों के बीच कड़वाहट इस साल जनवरी में कंगना के एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के बाद शुरू हुई.
इसमें कंगना ने कहा था, "'सिली एक्सेस' सस्ती लोकप्रियता के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं."
लोगों के मुताबिक़ कंगना का 'सिली एक्सेस' का इशारा ऋतिक रोशन की ओर था.
हालांकि कंगना के इस बयान के तुरंत बाद ऋतिक ने ट्विटर पर आकर कहा, "मेरा अफ़ेयर....से होने की संभावना ज़्यादा हो सकती है बजाय जिससे मेरा नाम जोड़ा जा रहा है उससे."

तक़रीबन दो महीने तक चुप्पी रही, जिससे लग रहा था कि मामला ठंडा हो गया है, पर नोटिस ने एक बार फिर इसे हवा दे दी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












