'अब एक से ज़्यादा फ़िल्में करूंगा'

लंबे समय से अपनी पीरियड ड्रामा फ़िल्म में व्यस्त ऋतिक रोशन कहते हैं कि अब से वे हर वर्ष एक से ज़्यादा फ़िल्में करने कि कोशिश करेंगे.
वर्ष 2000 में फ़िल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी फ़िल्मों के बीच लंबा अंतराल रखने के लिए जाने जाते हैं.
हाल ही में पत्रकारो से बात करते हुए ऋतिक ने कहा, "फ़िल्म 'मोहनजोदाड़ो' की शूटिंग ने काफ़ी लंबा समय ले लिया, मैं अब से कोशिश करूंगा की हर वर्ष एक से ज़्यादा फ़िल्में करूं."

आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग काफ़ी लंबे समय तक चली जिसके पीछे कई कारण हैं. पिछले वर्ष जुलाई के महीने में इस फ़िल्म की शूटिंग रुक जाने की भी ख़बरें आई थी.
हालांकि अब इस फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म हो गई है और ख़बरों के अनुसार फ़िल्म इस वर्ष रिलीज़ होगी.
ऋतिक की पिछली फ़िल्म वर्ष 2014 में आई सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'बैंग-बैंंग' बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी.

ऋतिक उम्मीद जताते हैं कि मोहनजोदाड़ो दर्शकों को काफ़ी पसंद आएगी. वे कहते हैं, "मैं इस फ़िल्म से बेहद ख़ुश और संतुष्ट हूं और उम्मीद करता हूं की दर्षकों को भी यह फ़िल्म पसंद आएगी."
रविवार को ऋतिक ने अपना 42वां जन्मदिन भी मनाया और इस मौक़े पर वे इंडस्ट्री के अपने क़रीबी दोस्तों के साथ जश्न मनाते दिखे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












