ऋतिक ने किया निखिल को इनकार

हाल ही में 'हीरो' और 'कट्टी बट्टी' का निर्देशन करने वाले निखिल आडवाणी के साथ अभिनेता ऋतिक रोशन ने उनकी अगली फ़िल्म में काम करने से इनकार कर दिया है.
एक अंग्रेज़ी वेबसाइट में छपी ख़बर के अनुसार ऋतिक ने निखिल आडवाणी की फ़िल्म करने में असमर्थता जताई है.
फ़िल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पहले ऋतिक फ़िल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन अब वे शूटिंग के लिए समय ना होने का कारण बता कर फ़िल्म में अभिनय करने से इनकार कर रहे हैं.

फ़िल्म से जुड़े सूत्रों ने अंग्रेज़ी वेबसाइट को बताया, "ऋतिक का इनकार सुनते ही निखिल ने फ़िल्म को कुछ समय के लिए रोक दिया है."
बताया जाता है कि ऋतिक ने निखिल के साथ बैठकर काफ़ी लंबे समय तक फ़िल्म की पटकथा पढ़ी थी.
ऋतिक के इस फ़िल्म को इनकार करने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं जिनमें से एक निखिल की पिछली फ़िल्मों का बॉक्स ऑफ़िस पर असफ़ल होना भी है.

एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म में ऋतिक का किरदार उनकी वर्ष 2011 में आई फ़िल्म 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' से भी काफ़ी मिलता था.
निखिल के क़रीबी ने ऋतिक की व्यस्तता का हवाला देते हुए बताया, "ऋतिक के पास समय नहीं है, वह एक समय में एक ही फ़िल्म करते हैं."
ऋतिक फ़िलहाल आशुतोश गोवारिकर की फ़िल्म 'मोहनजोदड़ो' में व्यस्त हैं जिसके बाद वे विजय कृष्ण आचार्य की अगली फ़िल्म में जुट जाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












