हृतिक रोशन ने कहा, सिंगल हूँ और खुश हूँ

फ़िल्म 'आशिकी' का गाना 'धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना' अब हनी सिंह की आवाज में बनाया गया है. इस गाने को हृतिक रोशन और सोनम कपूर पर फ़िल्माया गया है.
हनी सिंह की वापसी

इमेज स्रोत, star plus
लंबे समय से फ़िल्म संगीत से गायब रहे हनी सिंह एक बार फ़िर अपने चाहने वालो के लिए नया एलबम ले कर आ रहे हैं.
हनी सिंह का काफ़ी समय से बॉलीवुड में कोई एलबम रिलीज़ न होने पर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को इस एलबम के रिलीज़ के दौरान पत्रकारों ने जब हनी सिंह से इसकी वजह पूछी तो निर्माता भूषण कूमार ने बताया, "हनी सिंह की तबीयत ठीक नहीं है, वे जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी से मिलेंगें, आज कुछ निजी कारणो से वो यहाँ मौजूद नहीं हैं".
ऋतिक का पहला एलबम

हृतिक रोशन भी 'बैंग-बैंग' के बाद पहली बार नज़र आएंगे. वे पहली बार किसी म्युज़िक एलबम में नज़र आने वाले हैं.
पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वे किसी के साथ डेट कर रहे हैं तो हृतिक ने कहा,"मै सिंगल हूं और खुश हूं." हृतिक रोशन का सुज़ैन से तलाक हो चुका है.
हृतिक-सोनम एक साथ

इस एलबम में हृतिक के साथ सोनम कपूर भी नज़र आएंगी, अपने इस अनुभव को बताते हुए सोनम कहती है "हृतिक एक बेहतरीन कलाकार है और मेैं उनके साथ एक मूवी भी करना चाहती हूं ".
हृतिक और सोनम इस वीडियों में पहली बार ऑनस्क्रीन रोमांस करते नज़र आएँगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












