सीक्रेट रोल में दिखेंगे ऋतिक रोशन

इमेज स्रोत, AFP
ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म 'दिल धड़कने दो' सितारों की भीड़ के कारण अभी से काफ़ी चर्चा में है.
लेकिन अब ये पता चला है कि इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन भी एक छोटा-सा रोल करने वाले हैं.
ऋतिक का ये एक कैमियो होगा जिसमें वे फ़िल्म के एक अहम मोड़ पर नज़र आएंगे.
ऋतिक रोशन और ज़ोया अख़्तर बहुत अच्छे दोस्त हैं. हाल ही में एक पब्लिक इवेंट में ऋतिक यह ने यह बात मानी कि वे कभी भी ज़ोया को ना नहीं कह सकते.
अभी तक ऋतिक ज़ोया अख़्तर के साथ 2009 में आई फिल्म 'लक बाई चांस' और 2011 में आई फिल्म 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा' में काम कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, Spice Pr
हाल ही में अपने ट्विटर अकांउट पर ऋतिक ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' का ट्रेलर <link type="page"><caption> ट्वीट किया</caption><url href="https://twitter.com/iHrithik/status/592534771709775872" platform="highweb"/></link> और लिखा, "मैं ज़ोया कि फ़िल्म में काम करने वाले हर अभिनेता से जल रहा हूं! ज़ोया की दिल धड़कने दो! क्या आपने इस फ़िल्म का ट्रेलर देखा?"
ज़ोया ने तो नहीं लेकिन फ़िल्म से जुड़ी टीम के एक सदस्य ने ऋतिक के फ़िल्म में होने की पुष्टि कि. उन्होंने कहा "ऋतिक फिल्म में दिखाई देंगे, लेकिन बस कुछ पलों के लिए. वो एक अहम किरदार निभा रहे हैं. "
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













