सुज़ैन को लेकर मीडिया पर बरसे ऋतिक

ऋतिक रोशन और सुज़ैन

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो: ऋतिक रोशन और सुज़ैन)

ऋतिक रोशन अपनी पूर्व पत्नी सुज़ैन के बारे में छपी एक ख़बर से बेहद ग़ुस्से में हैं और उन्होंने मीडिया के प्रति खुलकर अपने ग़ुस्से का इज़हार किया.

ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा, "अगर आपको पता चल जाए कि इन अख़बारों में कितनी ग़लत ख़बरें छपती हैं तो ये सारे पेपर बिकने बंद हो जाएंगे. मुझे बेहद ग़ुस्सा आ रहा है."

दरअसल एक अंग्रेज़ी अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक़ ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन और अभिनेता अर्जुन रामपाल के बीच नज़दीकियां बेहद बढ़ रही हैं और दोनों ने विदेश में वक़्त साथ गुज़ारा.

ग़ुस्से में अर्जुन

अर्जुन रामपाल, मेहर जेसिया

इमेज स्रोत, HOTURE

अख़बार में तो ये तक लिखा कि सुज़ैन और अर्जुन की दोस्ती की वजह से उनकी पत्नी मेहर बेहद ग़ुस्से में हैं.

अर्जुन रामपाल ने भी अपने गुस्से को व्यक्त किया और अख़बार का नाम लेकर ट्वीट किया, "कौन तुम्हें पैसे दे रहा है? कौन हैं वो शर्मनाक लोग. सामने क्यों नहीं आते. अगर इस अख़बार में दम है तो उनके नाम सामने लाए. मुझसे और मेरे परिवार से दूर रहो."

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)