'सिंगल' ऋतिक पर आया आलिया का दिल

इमेज स्रोत, AFP
आलिया भट्ट को अब ऋतिक रोशन बेहद पसंद आ गए हैं.
मुंबई में एक प्रोडक्ट लॉन्च पर पहुंचीं आलिया से जब पत्रकारों ने उनकी पसंद के बारे में पूछा तो आलिया ने कहा, "मुझे अब ऋतिक रोशन बहुत पसंद हैं क्योंकि अब तो वह फिर से सिंगल हो गए हैं."
हाल ही में ऋतिक रोशन और सुज़ैन ख़ान को क़ानूनी रूप से तलाक मिल गया है.
रणबीर के साथ फ़िल्म

इमेज स्रोत, PTI
इससे पहले आलिया ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में खुलकर रणबीर कपूर के प्रति अपनी पसंद का इज़हार किया था.
रणबीर के साथ आलिया को काम करने का मौक़ा भी मिल गया है.
वह अयान मुखर्जी की अगली फ़िल्म में उनके साथ हैं.
इसके अलावा आलिया और रणबीर एक विज्ञापन में भी साथ दिख रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












