अब ऋतिक बेचेंगे कपड़े

इमेज स्रोत, hritik twitter page
अभिनेता ऋतिक रोशन ने टाइगर श्रौफ़ को अपनी कपड़ो की रेंज का ब्रांड एंबैसडर बनाया.
ऋतिक ने बुधवार रात ट्वीट कर ये जानकारी दी की टाइगर श्रॉफ़ उनकी क्लोदिंग ब्रांड 'एच आर ऐक्स' के एंबैसडर बनेंगे, ऋतिक ने ट्वीट कर कहा "टाइगर आपका 'एच आर ऐक्स' में स्वागत है हमें गर्व है कि आप हमारे साथ जुड़े."

इमेज स्रोत, hritik twitter page
ऋतिक और टाइगर अच्छे मित्र भी है, कुछ दिनों पहले टाइगर ने अपने वीडियो अल्बम में ऋतिक की फुटबॉल टीम की जर्सी पहनकर उसका प्रमोशन भी किया था.
बेहतरीन डांसर

इमेज स्रोत, hoture images
ऋतिक और टाइगर दोना ही बॉलीवुड के बेहतरीन डांसरों में गिने जाते हैं और अब दोनो साथ में एक विज्ञापन फ़िल्म की शूटिंग भी कर चुके है. इंडस्ट्री से जुड़े एक जानकार ने बताया, "टाइगर से ऋतिक बहुत स्नेह रखते हैं और उन्होंने ही टाइगर का नाम अपने ब्रांड के लिए सुझाया."
पत्नी सुज़ैन को भी था शौक

इमेज स्रोत, Getty
ऋतिक की पूर्व पत्नी सुज़ैन को भी कपड़ों का बहुत शौक था. वे इंटीरियर डिज़ाइन के साथ-साथ कपड़ो की भी रेंज चलाती थी.
ऋतिक हाल ही में फ़िल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे-धीरे' के रीमिक्स में नज़र आए जो दर्शको को काफी पसंद आ रहा है.
ऋतिक फ़िलहाल अपनी आने वाली पीरियड फ़िल्म 'मोहनजोदड़ो' मेंं व्यस्त हैं और सूत्रों के अनुसार पीठ की दर्द से जूझ रहे ऋतिक अपनी एड फ़िल्म के लिए ऐक्शन सीन नही कर पा रहें है, चूंकि टाइगर एक बेहतरीन ऐक्शन हीरो हैं तो उनका इस शूट में होना लाज़िमी हो गया. टाइगर एक अवार्ड शो में पहले भी बता चुके हैं कि वे ऋतिक को अपना आदर्श मानते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












