अपनी कहानी देश को बता दूँगा: कन्हैया

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने ज़मानत पर जेल से बाहर आने के बाद कहा कि वो अपनी कहानी पूरे समाज और देश को बतायेंगे.
जेएनयू में 9 फ़रवरी को हुए एक कार्यक्रम में कथित भारत विरोधी नारे लगने के बाद कन्हैया पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है.
भारतीय टीवी चैनेल एनडीटीवी इंडिया के रवीश कुमार से फ़ोन पर हुई बातचीत में जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने कहा, "ये लड़ाई है सही को सही और ग़लत को ग़लत बताने की. इसके लिए ज़रूरी है कि ये बात पूरे देश और समाज को बताई जाए."
कन्हैया कुमार ने एनडीटीवी के रवीश कुमार से कहा कि वो उनके माध्यम से पूरे देश को धन्यवाद देना चाहते हैं.
उनका कहना था कि वो 'कुछ ही देर पहले जेल से वापस आए हैं और फ्रेश होकर देर रात विश्ववदियालय में होने वाले जुलूस में शामिल होंगे.'
रवीश कुमार ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वो अपने घर बिहार के बेगुसराय भी जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि सच को जानने और बताने के लिए जो ज़रूरी होगा वो करेंगें.
कन्हैया कुमार की रिहाई तिहाड़ जेल से गुरूवार शाम हुई. उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अंतरिम ज़मानत दे दी थी.

इमेज स्रोत, Manish Shandilya
पुलिस ने उन्हें 12 फ़रवरी को कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने के आरोप में गिरफ़्तार किया था.
कन्हैया को छह महीने बाद फिर से ज़मानत के लिए अपील करनी होगी.

ज़मानत के लिए कन्हैया को बांड भी भरना पड़ा. जेएनयू से जुड़े मामले में ही दो अन्य छात्रों को गिरफ़्तार किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












