राजनीति प्रेरित था मुझ पर हमला: कन्हैया

इमेज स्रोत, Reuters

जेएनयू में कथित राष्ट्रविरोधी नारे लगने के मामले में गिरफ़्तार छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार का कहना है कि पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान वकीलों ने उन पर हमला किया था.

सीएनएन-आईबीएन के पास मौजूद एक एक्सक्लूसिव वीडियो में कन्हैया कुमार ने सुप्रीम कोर्ट की जांच टीम से बातचीत में यह दावा किया.

उन्होंने साथ ही कहा कि उन पर हमला राजनीति से प्रेरित था. यही नहीं, उनके साथ मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की गई.

कन्हैया ने कहा कि मीडिया उनका ट्रायल कर रही है.

उन्होंने कहा, "पहले मुझे मीडिया ने घेरा, जिसके बाद एक भीड़ मेरी तरफ़ बढ़ी और मारपीट करने लगी. मुझे लात-घूंसों से मारा गया. पुलिस वालों ने बचाया और मुझे गेट के अंदर ले आए लेकिन उनमें से एक व्यक्ति आकर मेरे पीछे बैठ गया."

कन्हैया ने कहा, "मैं उसे पहचानता था और मैंने अपने टीचर से कहा कि उस व्यक्ति ने मुझे मारा है."

कन्हैया की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि कोर्टरूम में सादा काला कोट पहने एक व्यक्ति मौजूद था, जिस पर कन्हैया ने मारपीट का आरोप लगाया और गिरफ़्तार करने को कहा.

लेकिन जब वृंदा ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बताने से इनकार कर दिया.

इमेज स्रोत, AFP

उनका कहना है कि उस व्यक्ति ने बताया कि धक्कामुक्की में उसकी नेमप्लेट गिर गई है.

उन्होंने कहा कि उस वक़्त पुलिस ने कोई हरकत न करते हुए उस व्यक्ति को बड़ी आसानी से कोर्ट रूम से बाहर जाने दिया. उन्होंने इसे दिल्ली पुलिस की नाकामी बताया.

इमेज स्रोत, Getty

कन्हैया के साथ मौजूद जेएनयू के अध्यापक हिमांशु ने भी टीम को बताया कि उस व्यक्ति को पुलिस ने आसानी से जाने दिया.

पुलिस का कहना है कि उन्हें लगा था कि वह व्यक्ति कन्हैया के साथ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)