सेंसेक्स ने लगाया 600 अंक का गोता, फिर संभला

इमेज स्रोत, AFP
वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण के दौरान ज़बरदस्त उठापटक के बाद सेंसेक्स सोमवार को 152 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ.
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 23,002 पर बंद हुआ. उधर निफ़्टी करीब 43 अंक गिरकर 6,987 के स्तर पर बंद हुआ.
सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी, मारुति, केयर्न इंडिया, बीएचईएल, इन्फ़ोसिस, लार्सन एंड ट्यूब्रो, एक्सिस बैंक शामिल थे.
जब वित्त मंत्री अपना भाषण पढ़ रहे थे तब सेंसेक्स ने एक बार तो करीब 600 अंकों का गोता लगाया और निफ़्टी भी 200 अंक तक गिरा.
हालांकि सेंसेक्स इसके बाद धीरे-धीरे संभला.

इमेज स्रोत, PIB
दोपहर के समय निफ़्टी भी 50 अंक गिरकर 52 हफ़्तों के सबसे निचले स्तर पर 6,858 तक पहुंच गया था.
वित्त मंत्री ने जब 1 अप्रैल 2017 से जीएएआर (जनरल एंटी एवॉइडेंस रूल) लागू करने का ऐलान किया तब निफ़्टी ने 100 अंकों का गोता लगाकर 7,000 के नीचे पहुंच गया.
सिगरेट और तंबाकू वाले उत्पादों के महंगे होने की घोषणा से सिगरेट बनाने वाली कंपनी जैसे आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में गिरावट देखी गई.
बाद में इन कंपनियों के स्टॉक संभल गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












