ओ, हम्म, हाहा.. फ़ेसबुक पर इमोशन

इमेज स्रोत, Facebook
हममेंं कई हैं, जिन्हें लगता है कि किसी पोस्ट पर सिर्फ़ लाइक और शेयर करने से आपकी सही भावना का पता नहीं चलता.
वो यूज़र्स जो फ़ेसबुक पर अपनी भावनाएं जताने के नए तरीक़े ढ़ूंढते हैं, उनके लिए कंपनी ने पांच नए इमोटिकॉन लॉन्च किए हैं, जिनके ज़रिए अब वो खुशी, आश्चर्य, प्यार और बहुत कुछ बता सकते हैं.
ये छह नए बटन हैं- लव, हाहा, वाओ, दुख़ और ग़ुस्सा.

जब आप किसी पोस्ट पर माउस रखते हैं, ये छह नए बटन दिखने लगते हैं. अब आप किसी पोस्ट पर हँसना चाहते हैं या दुखी होना चाहते हैं, तो आपके पास इसके लिए एक बटन है.
नए इमोजी के बारे में कंपनी के संस्थापक <link type="page"><caption> मार्क ज़करबर्ग</caption><url href="https://www.facebook.com/zuck/videos/10102670721833831/?pnref=story" platform="highweb"/></link> ने अपने फ़ेसबुक पर कहा, "हर पोस्ट ऐसी नहीं होती कि अाप उस पर लाइक बटन प्रेस करें."
पिछले कुछ समय से फ़ेसबुक चाहता था कि लोग उसके सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर के अलावा भी बहुत कुछ कर सकें.

इमेज स्रोत, Getty
ज़करबर्ग ने इसी साल <link type="page"><caption> कहा था</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/science/2016/01/160128_facebook_reaction_button" platform="highweb"/></link> कि 'लाइक' बटन आए लंबा समय हो गया है और किसी चीज़ नापसंद करने का बटन शुरू करने की मांग काफ़ी समय से हो रही थी.
कंपनी ने स्पेन, आयरलैंड और कुछ अन्य देशों में छह नए रिएक्शन बटन भी आज़माए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












